गांव के मुख्य बाजार में पसरी गन्दगी, पंचायत नही दे रही है ध्यान
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गांव के मुख्य बाजार में पसरी गन्दगी पंचायत नही दे रही है ध्यान
रवि मल्होत्रा
उदयपुर 10 नवम्बर
केंद्र सरकार की ओर से गांव गांव में स्वच्छ भारत अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है।लेकिन सायरा उपतहसील के तरपाल पंचायत में इसका कोई असर देखने को नही मिल रहा है।सफाईकर्मियों की लापरवाही का जीता जागता उदारहण यहा देखने को मिल रहा है।तरपाल गांव में मुख्य बाजार में सफाई नही होने से कचरे के ढेर लगे हुए है।मुख्य बाजार जहा हररोज सैकड़ो लोगों की आवाजाही है।जिससे ग्रामीण और व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।नालियों की अनियमित साफसफाई के कारण मच्छरजनित बीमारियों का भय है।गांव में सफाई नियमित नही होती है।सफाईकर्मी को साफ करने के लिए कहते है तो वे ग्राम पंचायत से सम्पर्क करने के लिए कहते है।पंचायत के आदेश पर सफाई की जा रही है।जबकि बस स्टैंड पर सफाई के लिए आने वाले सफाईकर्मी गांव के मुख्य बाजार में नियमित नही आते है।सीसी रोड खराब होने और मिट्टी के कारण आवागमन बाधित हो रहा है।पूरे गांव की सफाई नही की जा रही है।यह गांव पंचायत और सफाईकर्मी की लापरवाही उजागर हो रही है।सफाईकर्मी की लापरवाही के कारण सफाई ठीक ठंग से नही हो रही है।गांव के चौराहा के पीछे और कुम्हारों के मोहल्ले में सफाईकर्मी कभी भी सफाई नही करते है।उनको कहने पर सचिव और सरपंच को बात करने के लिए कहा जाता है।
ग्रामीणों औऱ व्यापारियों ने इसका विरोध किया है।समय पर सफाई कराने का आग्रह पंचायत से किया जा रहा है।गांव में नालियों में कचरे का ढेर पड़ा रहता है।नालियां बन्द हो जाती है और पानी की निकासी नही होने के कारण नालिया बदबू मारती है।गांव पंचायत स्तर पर सफाई सुधारने के लिएपंचायत को ठोस कदम उठाना होगा।
गांव के व्यापारियों ने पंचायत से आग्रह किया है कि गांव सहित पूरे गांव में नियमित सफाई की जानी चाहिए।क्योंकि रोज सैकड़ो लोगो का आवागमन होता है।व्यवसाय की दृष्टि से भी तरपाल अव्वल है।सफाईकर्मी को समय पर वेतन देकर पूरे गांव में सफाई मुहिम चलाने की जरुरत है।तरपाल पंचायत के सचिव और अन्य वार्डपंचों को आग्रह कर ग्रामीणों ने सफाई पर ध्यान देने का आग्रह किया है।तरपाल के हिमत भोगर ने बताया कि गांव में कचरे का ढेर लगा है।सफाईकर्मी बस स्टैंड पर ही सफाई करके चले जाते है।नानालाल ने कहा कि सफ़ाई नियमित नही हो रही है।सफाई के लिए नियमित सफाईकर्मी को भेजने का अनुरोध किया है।गांव के अन्य व्यापारीवर्ग ने नियमित सफाई कराने का निवेदन पंचायत से किया है।
इनका कहना है-
गांव में सफाई की मुहिम चालू है।अगर सफाई समय पर नही हो रही है और सफाईकर्मी लापरवाही बरत रहे है तो आज फिर से निर्देशित कर मुख्य बाजार में सफाई करवाई जाएगी–
शक्तिसिंह झाला
सचिव, ग्राम पंचायत तरपाल
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





