गोगुन्दा एवं सायरा में जल जीवन योजना के तहत पेयजल की सप्लाई जल्द शुरू होगी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा एवं सायरा में जल जीवन योजना के तहत पेयजल की सप्लाई जल्द शुरू होगी*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा /सायरा
15 मार्च
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से नव वर्ष की शुरूआत में प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत हर घर जल कनेक्शन की स्वीकृतियों की सौगात दी गई थी। ये स्वीकृतियां 860 नई परियोजनाओं के तहत जारी की गई है। इससे 22 जिलों में जल जीवन योजना की शुरुआत की जा चुकी है। उदयपुर के 3305 गांवों में लाखों ग्रामीण परिवारों को सीधा फायदा होगा। गोगुन्दा और सायरा में अनेक गांवो को जल जीवन मिशन से जोड़ा गया है।पेयजल की टंकी और नए नल कनेक्शन लगभग पूर्ण कर दिए गए है।गर्मी की दस्तक से ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण जर रही है। इसके साथ ही अब तक जेजेएम के तहत गांवों में ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं में करीब लाखो परिवारों को हर घर जल कनेक्शन की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। जेजेएम के अन्तर्गत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति की गई है। इसी संदर्भ में अभी गांवो में पुराने कनेक्शन से पेयजल सप्लाई हो रही है। लेकिन संतोषजनक नही है।जबकि जल जीवन मिशन के नए कनेक्शन से सप्लाई शुरू नही होने के कारण ग्रामीणों को जल जीवन मिशन को सुचारूरूप से जल्द चालू करने के लिए गोगुन्दा जलदाय विभाग से गुहार लगा रहे है।सायरा की पंचायत तरपाल में जल जीवन मिशन के सभी घरों को जोड़ा जा चुका है।पुराने कुएं से वर्तमान में पेयजल समस्या जारी है।लेकिन बहुत से कनेक्शन होने की वजह से पानी सभी घरों तक नही पहुंच पा रहा है।इस माह से पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान है।नए लाइन और पेयजल की टंकी बनाने और नए कुएं से टंकी में पानी सप्लाई के लिए सभी कार्य पूर्ण हो गए है।लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से मांग की है।।पानी की सप्लाई जल्द शुरू करने के लिए तरपाल के ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है। नानालाल सुथार, पारस, शांतिलाल बम्बोरी और गजेंद्र सुथार ने बताया है कि पानी सप्लाई तो हो रही है लेकिन नाकाफी है। जल जीवन मिशन पर युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है।जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या दूर की जा सके।तरपाल में पुराने कुएं से पानी की टंकी में पेयजल सप्लाई की जा रही है।।अभी फिलहाल पेयजल की समस्या को दूर करने के वास्ते जल जीवन मिशन की परियोजनाओं को मूर्तरूप दिया जा चुका है।जल्द ही समस्या दूर होगी।
*इनका कहना है*-जल जीवन मिशन की परियोजना में लगभग कार्य पूर्ण हो गया है।तरपाल में बिजली कनेक्शन नही होने की वजह से नई टंकी से पेयजल सप्लाई नही हो रही है।बाकी सभी तकनीकी कार्य पूरे है।मैने बिजली कनेक्शन के लिए विधुत विभाग से बात की है।जल्द ही तरपाल में पानी सप्लाई की प्रक्रिया शुरू होगी।
*दिलीप लाम्बा*
*जलजीवन मिशन योजना, जलदाय विभाग सहायक अभियंता गोगुन्दा*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
