गोगुन्दा के मजावत में ग्राम स्वास्थ्य पेयजल एवं पोषण समिति की बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*,गोगुन्दा के मजावत में ग्राम स्वास्थ्य पेयजल एवं पोषण समिति की बैठक*
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 24 अगस्त
गोगुंदा उपखंड के मजावद ग्राम पंचायत में ग्राम स्वास्थ्य एवम् स्वच्छता,पेयजल पोषण समिति बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्वास्थ्य विभाग और आईपी ग्लोबल की स्टेट टिम द्वारा विजिट की गई पीएलए ( सहभागिता सि्ख एवम् क्रियावन )की बैठक में सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य सुविधा एवम् सरकारी सुविधा ओ से वंचित महिला बच्चे एवम् किशोरियों को लाभ दिलाने के लिए समस्या की पहचान कर उसकी रणनीति बनाई गई। समिति सदस्यों को जिम्मेेदारिया सौंपी गई।उन्होंने कहा कि हम सभी वंचित को जागरूक कर लाभ दिलाएंगे।
साथ ही सचिव ने विभिन प्रकार की गतिविधियों एवम् खेल खेल द्वारा 6 माह से लेकर 2 वर्ष के बच्चो को ऊपरी आहार की मात्रा गुणवता और गाड़ापन पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित पोषण समिति अध्यक्ष उप सरपंच लीला पालीवाल ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर योगेश मेनारिया,कन्यालाल गमेती, एएनएम लाली तंवर ने टीकाकरण कार्यक्रम भी कियापोषण चैंपियन दरियावर सिंह, भंवर सिंह सिसोदिया आदि ने बैठक में सदस्यों के साथ चर्चा की साथ ही कार्यक्रम में आए अथितियो का स्वागत तिलक और उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत कियाआशा पारुल वेद , पिंटू मेघवाल ने किया कार्यक्रम में गर्भवती, धात्री, किशोरी,बालिका ग्रामीण उपस्थित हुए

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
