गोगुन्दा मजावड़ी लिंक रोड के डामरीकरण कार्यों का झाला एवं गरासिया ने किया शिलान्यास*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोगुन्दा मजावड़ी लिंक रोड के डामरीकरण कार्यों का झाला एवं गरासिया ने किया शिलान्यास*
*1 करोड़ 37 लाख की लागत से गोगुंदा मजावडी लिंक रोड, नेशनल हाइवे 27 से ओबरा कलां की ओर एवम काछबा से रामेश्वर जी जाने वाली सड़को का किया शिलान्यास*
उदयपुर 5
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर के गोगुन्दा तहसील में गोगुन्दा नेशनल हाइवे पर ओबरा कला एवं काछबा से रामेश्वरजी को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण कार्य हेतु शिलान्यास प्रदेश महासचिव लालसिह झाला एवं पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने किया।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का लक्ष्य प्रदेश को अग्रणी राज्य में शामिल करने का संकल्प लिया है। 2030 तक प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के संकल्प के साथ मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने और जनकल्याणकारी योजनए लागू की गई है।इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला ने सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि राजस्थान में मजबूत सड़क तंत्र से मिशन-2030 का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 वर्षों में प्रदेश सहित गोगुंदा में सड़क विकास के उत्कृष्ट कार्य हुए हैं।
जिसके फलस्वरूप हमारी सड़कों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ गरासिया ने कहा की आज गोगुंदा विधानसभा के सुदूर क्षेत्रों के गांव-ढाणियां सुरक्षित और सुगम सड़क तंत्र से जुड़ रहे हैं, जिससे आमजन को आवगमन की सुविधा मिली है। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, प्रदेश महासचिव लाल सिंह झाला ने 1.37 करोड़ रुपए की लागत के 3 सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
डॉ गरासिया ने कहा कि राज्य सरकार दुर्घटना रहित सुरक्षित और सुगम सफर के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछा रही है। उन्होंने राजस्थान सरकार की बजट घोषणाओं को तेज गति से धरातल पर उतारने के लिए सार्वजनिक निर्माण और अन्य विभागों की सराहना की ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जो मांग की उन्होंने उसे पूरा किया है।
इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम सिंह चदाना सहित स्थानीय जनप्रतिनिध और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
