गोगुन्दा महाविद्यालय में गाँधी जयंती एवं शास्त्री जयन्ती पर कार्यक्रम आयोजित
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महाविद्यालय में गाँधी जयंती एवं शास्त्री जयन्ती पर कार्यक्रम आयोजित
उदयपुर/गोगुन्दा 2
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा उदयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा गाँधी जयंती एवं शास्त्री जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डा नवीन कुमार झा ने की। राजकीय कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डा दिनेश हंस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इतिहास विषय के सहायक आचार्य श्री आसुराम ने गांधी जी एवं शास्त्री के स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य श्री सरोज कुमार ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा शंकर लाल ढोली ने स्वयंसेवकों को मेरा देश मेरी माटी एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रमो एव श्रमदान के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में डा कृष्णा भाटी | श्री मती पूनम लोकवानी इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य श्री सरोज कुमार ने किया। कार्यक्रम में अदिति वैरागी, करीना लक्षकार, राहुलसिंह सिसोदिया, प्रेमलता पालीवाल आदि छात्र – छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये एवं गीत व कविताएं सुनाई ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space