गोगुन्दा में चोरों का आतंक,दुकानों के शटर तोड़कर की लाखो के जेवर और नकदी की चोरी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोगुन्दा में चोरों का आतंक,दुकानों के शटर तोड़कर की लाखो के जेवर और नकदी की चोरी
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 27 जून
बारिश का मौसम आते ही चोरों का आतंक बढ़ जाता है।इसी क्रम में गोगुन्दा में चोरों ने उत्पात मचाया।गोगुन्दा में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकानों के शटर तोड़कर लाखो के जेवर और नकदी लूट ली।यू तो सायरा तहसील के गांवो में चोरों का आतंक बरकरार है ।गोगुन्दा के मुख्य बाजार स्थित हिमानी ज्वेलर्स एवं वासुदेव ज्वेलर्स की दुकानों के शटर तोड़कर आठ किलो चांदी के जेवर और बीस हजार की नकदी चुराकर के गए।चोरी की वारदात को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो गए।इस तरह से जनता ख़ौफ़ज़दा है।रिमझिम बारिश में लोग घरों में जल्दी सो जाते है।जिसका फायदा उठाकर चोर चोरी को अंजाम देते है।चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही गोगुन्दा पंचायत के उपसरपंच घटना स्थल पर पहुंचे।ग्रामीणों की सूचना पर गोगुन्दा थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचा।थानाधिकारी शैतानसिंह नागावत ने मौका मुआयना किया।घटना के पास लगे सीसीटीवी खंगाला।इसमे चार चोर लोहे के औजार के साथ नजर आए।पुलिस ने रवि सोनी और घनश्याम सोनी की रिपोर्ट पर केसदर्ज कर जांच शुरू कर दी है।व्यापारी ने कहा कि शटर को उखाड़कर खोला गया है।शटर के दोनों तरफ के ताले को हाथ भी नही लगाया।इस तरह शातिर चोरों ने चोरी को अंजाम देकर लाखो के जेवर लेकर भाग गए।पुलिस हर ऐंगल से जांच में जुटी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
