गोगुन्दा में नव नियुक्त एसडीएम नरेश सोनी ने संभाला पदभार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोगुन्दा में नव नियुक्त एसडीएम नरेश सोनी ने संभाला पदभार
कांतिलाल मांडोत
गोगुंदा 19 जनवरी
उदयपुर जिले के गोगुन्दा उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी ने पदभार संभाला।इस दौरान तहसीलदार ओमसिंह लखावत ने उनका स्वागत किया।नवनियुक्त नरेश सोनी के पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनका पहला लक्ष्य क्षेत्र में राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना है।रुके हुए विकास कार्यो को शुरू करवाकर पूरा कराना होगा।क्षेत्र वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही आने दी जाएगी।पारदर्शी कार्य करते हुए जनता की समस्या हल करवाई जाएगी।इस मौके पर एसडीएम कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय का स्टाफ मौजूद था।उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी शिवगंज सिरोही से स्थानांतरित होकर गोगुन्दा आए है।पदस्तापित कर नरेश सोनी ने कार्यालय कर्मचारियों से अपना और उनका परिचय लिया गया।कार्यालय की व्यवस्था देखी गई।जबकि उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई।उन्होंने कार्यालय की साफ सफाई का निर्देश दिया गया।केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ को धरातल पर उतार कर आमजन की भगीदारी सुनिश्चित कर लोगो को योजनाओं का सही लाभ मिले उसके लिये प्रयत्नशील रहेंगे।उन्होंने कहा कि लोगो का कल्याण ही मुख्य लक्ष्य है।सरकारी योजनाओं का समाधान समय पर करवाने की बात दोहराई।उपखण्ड अधिकारी के पदस्तापित के दौरान तहसीलदार ओमसिंह ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।बैठक ली गई उसमें सवाल जवाब का आदान प्रदान हुआ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
