गोगुन्दा थानाधिकारी की स्थानांतरण होने और घोडी पर बिठाकर दी विदाई*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा थानाधिकारी की स्थानांतरण होने और घोडी पर बिठाकर दी विदाई*
उदयपुर 19 जुलाई
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुन्दा थानाधिकारी कमलेन्द्ररसिंह सोलंकी का गत दिवस स्थानांतरण हो गया।दो बार गोगुन्दा थाने की कमान संभालने वाले थानाधिकारी की विदाई हुई।अपनी बेहतरीन छवि के चलतेआमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने वाले थानाधिकारी कमलेन्द्ररसिंह सोलंकी का स्थानांतरण राजसमंद हुआ।स्थानांतरण होने के बाद आज उन्हें पुलिस थाने में फूलमाला पहनाकर भावभिनि विदाई दी गई।पुलिस थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधिकारी और उपस्थित ग्रामीणों ने उन्हें तिलक फूल माला और फल भेंट कर साफा पहनाकर स्वागत कर घोडी पर बैठाकर विदाई दी।बैंड बाजो की धुन में घोड़ी पर बिठाकर बाईपास चौराहे तक बिन्दोली निकाली।
पुलिस थाने से घोडी पर बिठाकर बिन्दोली निकाली गई।थानाधिकारी कमलेनन्दरसिह सोलंकी ने दो बार सेवा दी।उस दौरान फर्ज निभाने और क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल रहा।बिन्दोली पुलिस थाने परिसर से बाईपास चौराहे पर पहुंची।सोलंकी ने हनुमानजी को माथा टेका और हनुमानजी से आशीर्वाद लिया। चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अदभुत विदाई समारोह को देखकर सौलंकी गदगद हो गए।उन्होंने कहा कि वीरभूमि में मुझे दो बार रहने का मौका मिला है।मैं सौभाग्यशाली और भाग्यशाली हूँ। विदाई समारोह के दौरान गोगुन्दा सहित क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।इस अवसर में गोगुन्दा थाने के एएसआई गोपालसिंह राजपूत, हेमराज गोस्वामी और बदरीलाल सहित हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
