*गोगुन्दा व सायरा में स्तन पान दिवस सप्ताह कार्यक्रम आयोजित*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोगुन्दा व सायरा में स्तन पान दिवस सप्ताह कार्यक्रम आयोजित*
कान्तिलाल मांडोत
गोगुन्दा 2अगस्त
गोगुंदा में विश्व स्तन पान सप्ताह के दौरान आईपी ग्लोबल एवं महीला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सूरजगड़ ,मजावद, नांदेश्मा , गरडा, सुथार मादरा, बासडा आंगनबाड़ी केंद्रों पर विश्व स्तनपान दिवस समारोह का आयोजित किया जिसमे पोषण चैंपियन दरियावर सिंह, भंवर सिंह सिसोदिया,श्याम सिंह,मनोज गमेती, चांदनी गमेती ने अपने अपने सेक्टरो की आगनबाड़ी केंद्रों पर स्तन पान दिवस हर वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह में स्तन पान दिवस मनाया जाता हैं जिसमे महिलाओ को बताया कि मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चे के लिए प्राकृतिक टीका होता है, बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पहला पीला गाड़ा दूध पिलाना चाहिए! जिससे बच्चे मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और मस्तिक का अच्छा विकास होता है साथ ही महिलाओ को बताया की 0से 6माह के बच्चो को शहद , चाय, दूध ,जन्म गुटी,बच्चे को नही पिलाना चाहिए मां के दूध में हरप्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं ।6माह तक केवल मां का दूध पिलाना चाहिए न कोई ऊपरी दूध या आहार नही देना चाहिए और 6 माह के बाद बच्चे को धीरे धीरे उपर का आहार देना प्रारंभ करना चाहिए। जैसे जैसे उम्र बड़े वैसे आहार की मात्रा को बढ़ाना चाहिए!इस दौरान महिला सुपवाइजर प्रतिभा तेली , प्रेमलता जोशी कार्यकर्त्ता मंजू देवी,टीपू तेली,मंजू मेघवाल , ललिता टेलर, मंजू वैष्णव,लोकेश सेन,जसवंत पुरबिया, पुष्पा ,पंचायत सहयोगी सरोज कुंवर,एएनएम रतन देवी, सी एच ओ कविता सभी ने स्तन पान दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और कार्यकर्ता ग्रामीण महिलाएं गर्भवर्ती धात्री महिलाए आदि उपस्थित रहे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
