गोगुन्दा विधानसभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं विधायक धन्यवाद यात्रा शनिवार से आरम्भ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोगुन्दा विधानसभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं विधायक धन्यवाद यात्रा शनिवार से आरम्भ
गोगुन्दा 13 दिसम्बर
उदयपुर जिले के गोगुन्दा विधानसभा से आगामी दिनों में भारत संकल्प यात्रा के साथ विधायक धन्यवाद यात्रा की शुरुआत होगी।उपरोक्त यात्रा में लोगो में जागरूकता पैदा करने और उन्हें स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर को सुलभ कराने, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उपयुक्त पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का काम किया जाएगा।
जिन योजनाओं को लोगो को लाभ दिलवाने के लिये फॉर्म भरे जायेगे उनमें आयुष्मान भारत; पीएजेएवाई प्रधानमंत्री बालिका कल्याण अन्न योजना; दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन; प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण); प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना; प्रधानमंत्री विश्वकर्मा; प्रधानमंत्री किसान सम्मान; किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी); प्रधानमंत्री पोषण अभियान; हर घर जल – जल जीवन मिशन; गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व); जन धन योजना; जीवन ज्योति बीमा योजना; सुरक्षा बीमा योजना; अटल पेंशन योजना; प्रधानमंत्री प्रणाम; नैनो उर्वरक आदि शामिल हैं। इसमें प्रधानमंत्री के फोटो वाली गाड़ी साथ मे चलेगी।
सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में नामांकन; छात्रवृत्ति योजनाएं; व्यक्तिगत एवं सामुदायिक भूमि; वन धन विकास केन्द्र: स्वयं सहायता समूहों को संगठित करने जैसी जनजातीय क्षेत्रों की विशिष्ट विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करने, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ओडीएफ प्लस की स्थिति जैसी योजनाओं की शत-प्रतिशत परिपूर्णता प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों की उपलब्धियों का उत्सव मनाने, आयोजन स्थल पर क्विज प्रतियोगिताएं, ड्रोन का प्रदर्शन, स्वास्थ्य शिविर, मेरा युवा भारत में खुद से नामांकन कराने आदि जैसे विभिन्न जन भागीदारी कार्यक्रम जमीनी गतिविधियों का हिस्सा बनेंगे। 16 दिसबर से 25 जनवरी तक गोगुन्दा विधानसभा के हर गाँव पंचायत तक यह यात्रा जाएगी , जिसमें विधानसभा के हर व्यक्ति तक मोदी की गारंटी पहुँचे और नव निर्वाचित विधायक प्रताप गमेंती धन्यवाद देंगे ।गोगुन्दा विधायक की जीत के लिए उप ज़िला प्रमुख व विधानसभा प्रभारी पुष्कर तेली कार्यकर्ताओं का आभार जतायेगे।इस अवसर पर नोडल प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पंचायत प्रभारी सचिव पटवारी व सभी विभाग के आधिकारि विकसित भारत यात्रा, मोदी कि गारंटी यात्रा रथ के साथ रहेगे । यात्रा के दरमियान संयोजक दयालाल चौधरी व राजवेंद्र सिंह बरवाडा रथ के साथ रहेगे। यात्रा का आयोजन सभी मडलो के अनुसार तय किया गया है। जिसमें मडल अध्यक्ष प्रधान उप प्रधान ज़िला पदाधिकारी मडल पदाधिकारी सरपचआदि उपरोक्त यात्रा में उपस्थित रहेंगे। मीडिया प्रभारी सुरेश तेली ने बताया कि गोगुन्दा के सभी गांवो तक यात्रा पहुंचेगी।जिसमे ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याकारी योजना का लाभ मिलेगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
