हर हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिव मंदिर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हर हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिव मंदिर*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 8 मार्च
गोगुन्दा तहसील क्षेत्र महाशिवरात्रि को लेकर शहरी एवं ग्रामीण इलाकाआस्था और भक्ति में डूबा रहा।गोगुन्दा ओगणा एवं कोटड़ा के हरेक शिव मंदिर हरहर महादेव की गूंज से गुंजायमान रहा।गोगुन्दा में जलाभिषेक और पुष्प अर्पण के साथ ही मन्दिरो में हर हर महादेव की गूंज सुनाई दी।सायरा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना सहित सायरा क्षेत्र के जरगाजी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दूर दूर से भक्तों की आवाजाही देखने को मिली।आज गोगुन्दा सायरा कोटड़ा और ओगणा के प्राचीन मंदिरो में लोगो का तांता लगा रहा।सायरा क्षेत्र के तरपाल के समीप देवरिया का मथारा महादेव मंदिर ऊंची टेकरी पर स्थित है ।तरपाल सहित आसपास के गांवो से बाबा के दर्शन के लिए आते है।महादेव मंदिर में ताल और नंगाड़े की गूंज दूर दूर तक सुनाई देती है।मन्दिर के घण्टे की आवाज सुनकर भक्त दर्शन के लिए ऊपर टेकरी के दर्शन लाभ ग्रहण करते है आज महाशिवरात्रि के पावन प्रसंग पर भक्तों के दर्शन से मन्दिर की आबोहवा भक्तिमय बन गई।देवरिया मथारा मन्दिर के दर्शन के लिए लोग अल सुबह ही आवजाही करने लग गए।पूजा के लिए आज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।निष्ठापूर्वक शिवरात्रि का व्रत करने वालो ने दर्शन किये।मन्दिर में पूजा अर्चना कर धोक लगाई।व्रत से मनोकामना पूर्ण होती है।क्षेत्र ने व्रतियों ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की गई।महादेव के जयकारों से क्षेत्र ने चहल पहल है।भक्तों ने जलाभिषेक भी किया।महाशिवरात्रि के इस पर्व पर कई वर्षों के बाद शुभ संयोग बना है।इस दुर्लभ योग की वजह से बडी तादात में लोगो ने शिवजी का आशीर्वाद ग्रहण किया।रात्रि जागरण भी हुए, आज शाम तक भजन कीर्तन और पूजा अर्चना के बाद आरती की गई।देवरिया मथारा मन्दिर का दर्शनलाभ लेने के लिए तरपाल से लोगो का पगडंडियों से ऊपर मन्दिर प्रांगण में पहुंचे।तरपाल के हीरेसिह कुम्भावत ने बताया कि हर वर्ष देवरिया मथारा मन्दिर का दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लेते ही है जबकि हररोज तरपाल स्थित चौराहा महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर परिवार के लिए मनोकामना पूर्ति की कामना करते है।
पारस भोगर ने कहा कि महादेव से हमारी पूरी आस्था जुड़ीं हुई है।लेकिन दिव्यांग होने के कारण एक किमी की चढ़ाई चढ़ना मेरे लिए संभव नही है।मन्दिर के दर्शन के लिए महिला पुरुष सहित युवाओ ने धोक लगाकर बाबा से परिवार के लिए मंगल कामना का आशीर्वाद ग्रहण किया।बड़े संयोग के बाद शुभ अवसर मिलने और भक्तिमय वातावरण के कारण व्रत उपवास की धारणा प्रबल बनी हुई थी।भाविका सुथार रमेश सुथार हिमत भोगर गौतम बावजो रीना ,खुशबू आदि ने दर्शन लाभ लिया।ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि की कामना की गई।नान्देशमा में महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर भक्तों ने जलाभिषेक कर परिवार के लिए कामना की गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
