झाड़ोली एवं सुथार मादडा में वन धन शक्ति महिला प्रोड्यूसरएवं वन धन विकास केंद्र का उद्घाटन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
झाड़ोली एवं सुथार मादडा में वन धन शक्ति महिला प्रोड्यूसरएवं वन धन विकास केंद्र का उद्घाटन
उदयपुर 5
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर के गोगुंदा ब्लॉक के सुथार मादडा गांव में वन धन शक्ति महिला प्रोड्यूसर कंपनी एवं वन धन विकास केंद्र झाड़ोली व ग्राम श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के सयुक्त तत्वाधान में प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नीलिमा खेतान ,उपाध्यक्ष हिंदुस्तान जिंक उपस्थित रही।
मुख्य अतिथि द्वारा प्रोसेसिंग यूनिट का रिबन काट के उद्घाटन किया गया। प्रोसेसिंग यूनिट का उद्देश्य आदिवासी महिलाओं की आजीविका में वृद्धि करना है।
इसके अंतर्गत प्रोसेसिंग यूनिट में सीताफल, जामुन पल्प प्रोसेसिंग का काम किया जाएगा तथा वेजिटेबल को सुखाकर मार्केटिंग कर महिलाओं की आजीविका में वृद्धि करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है ।उद्घाटन के अवसर पर नीलिमा द्वारा महिलाओं को शुभकामनाएं दी गई तथा उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी ।समारोह के दौरान ग्राम श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर समस्त स्टाफ देवी सिंह प्रकाश, सम्राट, खुशबू सिंह, हेमराज, संतु, भगवती लाल, रमेश, विरम , जगदीश, नरपत एवं विकास बुंदेला मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिकास कुमार पासवान (सिडबी बैंक) ,डॉ. प्रफुल्ल चंद्र भटनागर (कृषि विज्ञान केंद्र उदयपुर) शैलेंद्र शर्मा (महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उदयपुर) संजय (आजीविका ब्यूरो) नूपुर (बेसिक हेल्थ केयर) निरंजन आमेटा (सेवा मंदिर) डॉ. रामावतार कौशिक (प्रोफेसर महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी) एवं ग्राम श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता एवं नमिता पांडे मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space