जूनागढ़ में आसाराम का आश्रम सील

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जूनागढ़ में आसाराम का आश्रम सील
मुख्य गेट पर ताला लगाने के बाद सील मारकर नोटिस चस्पा दिया गया
कलेक्टर ने वर्ष 2002 में जमीन को कब्जे में लेने का आदेश दिया था
आसाराम आश्रम की ओर से कलेक्टर के आदेश को अदालत में चुनौती दी गई थी
जूनागढ़ 8 नवम्बर
आसाराम आश्रम की जमीन को राजस्व विभाग ने कब्जे में लेकर सील कर दिया है। जमीन का करार अवैध पाए जाने के बाद वर्ष 2002 में कलेक्टर ने इसे कब्जे में लेने का आदेश दिया था। आसाराम आश्रम की ओर से कलेक्टर के आदेश को अदालत में चुनौती दी गई थी। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है। पुलिस सुरक्षा के बीच सिटी मामलतदार ने दो एकड़ जमीन को कब्जे में लेने के बाद सील कर दिया है। सीलिंग की कार्रवाई से पहले आश्रम को खाली कराया गया था।
भवनाथ के नजदीक भरडवाव के पास रेवन्यू सर्वे नं. 34 और 36 वाली जमीन को कलेक्टर ने कब्जे में लेने आदेश दिया था। इस जमीन पर आसाराम ने आश्रम बनाया था। आसाराम आश्रम की ओर से कलेक्टर के आदेश को सिविल कोर्ट में चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने कलेक्टर के आदेश को मान्य रखा है।
सिटी मामलतदार ने पुलिस के साथ जमीन को कब्जे में लेकर सील मारने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस की मदद से आश्रम को खाली कराने के बाद राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। मुख्य गेट पर सील लगाकर नोटिस चस्पा दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
