केन्द्र सरकार के 9 वर्ष ”सेवा सुशासन और गरीब कल्याण“ पर जनचेतना कार्यक्रम आयोजित*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*केन्द्र सरकार के 9 वर्ष ”सेवा सुशासन और गरीब कल्याण“ पर जनचेतना कार्यक्रम आयोजित*
उदयपुर 19 जुलाई
कांतिलाल मांडोत
केंदीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय, भारत सरकार उदयपुर द्वारा केन्द्र सरकार के 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण“ जनचेतना कार्यक्रम आज बुधवार को गिर्वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भोईयों की पंचोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रा0उ0मा0वि0 भोईयों की पंचोली के प्रधानाचार्य देशपाल सिंह शैखावत नें शिक्षा के अधिकार पर बोलते हुए कहा कि शिक्षा व्यक्ति के सम्पूर्ण विकास के लिए बहुत आवश्यक है इसलिए देश में 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को शिक्षा पानें का अधिकार दिया गया है। श्री शेखावत ने कहां कि भारत सरकार ने 10 वर्ष तक की बेटियो के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाकर बेटियों का भविष्य सुनिश्चित कर सकते है ।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथी के रूप में बोलते हुए समाज सेवी नन्दलाल वैद नें केंद्र सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनमानस को देते हुए कहा कि विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी आमजन के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होनें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठानें का आह्वान किया।जन चेतना कार्यक्रम में समाज सेविका श्रीमति ममता लौहार नें बेटी बचाओ बेटी पढाओ की जानकारी देते हुए उपस्थित माताओं बहनों से कहा कि बेटी के पैदा होनें पर भी उत्सव मनाना चाहिए व बेटे जैसा अधिकार देना चाहिए। उन्होनें कहा कि बेटी है तो कल है बेटियां दो घर संवारती संभालती है इसलिए बेटीयों को बोझ न समझते हुए उन्हे बचाना चाहिए व पढाना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उप सरपंच मुकेश भोई नें विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को जनमानस के लिए उपयोगी बताया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन विजेताओ का पुरूस्कार प्रदान कर किया सम्मानितकार्यक्रम के पूर्व ग्रामीण महिलाओं के बीच रस्साकस्सी, स्कूली छात्र/छात्राओं की रस्साकस्सी व बालिकाओं के मध्य म्यूजिकल चेयर रेस एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को केंद्रीय संचार ब्यूरो उदयपुर द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। विभाग द्वारा स्वच्छ भारत अभियान, किसान फसल बीमा योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, आयुष्मान भारत, मिशन इन्द्रधनुष योजना, बाल स्वास्थ्य एवं पोषण योजना आदि पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी ग्रामीण जनों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम में उदयपुर के जानें मानें जादूगर एम. लाल लक्ष्कार नें मैजि शौ के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का संदेश दिया। कार्यक्रम में वार्ड पंच निर्भय लाल, बाबू लाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पार्वती मेनारिया व अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
