केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा निःशुल्क संगीत एवं नृत्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा निःशुल्क संगीत एवं नृत्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 17 मई 2023
केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जयपुर ने आज एक नई पहल की शुरुआत करते हुये, ग्रीष्म अवकाश में 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों व सभी व्यस्कों हेतु विभाग के प्रदर्शकों के माध्यम से संगीत व नृत्य का प्रशिक्षण देने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई ।शिविर का उदघाटन आज विभाग की अपर महानिदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने दीप प्रज्वल्लित कर किया ।अपने उदघाटन भाषण में अपर महानिदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चे अगर शिक्षा के साथ-साथ नई विधा सीखते हैं तो इससे उनके व्यक्तित्व विकास में मदद मिलती हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपने देश-प्रदेश की सांस्कृतिक परंपराओं को जानने का अवसर भी मिलता है।इस अवसर पर विभाग के संयुक्त निदेशक रामखिलाड़ी मीणा ने माता सरस्वती की पुजा अर्चना कर व पुष्प अर्पित कर शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित की रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि यह शिविर दिनांक 17 मई से 30 जून 2023 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक केन्द्रीय सदन परिसर के ब्लॉक-ए, कमरा नंबर 002, भूतल पर विभाग द्वारा निःशुल्क आयोजित किया जाएगा ।
अपर महानिदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने बताया कि शिविर में 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों व व्यस्कों (महिला-पुरुषों) को, विभाग के कलाकारों द्वारा विभिन्न कला विधाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें वाद्य यंत्र (ढोलक, तबला, हारमोनियम आदि), संगीत (शास्त्रीय संगीत, राजस्थानी गायन शैली) और नृत्य (राजस्थानी लोक नृत्य, पुंजाबी नृत्य, आसामी नृत्य) शामिल हैं|शिविर के उदघाटन के अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय जयपुर व केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर के सभी अधिकारी- कर्मचारियों के साथ ही केन्द्रीय सदन के आस-पास के क्षेत्र से आए हुये प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे |

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
