खेमपुर की रानी जाट बनी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य !
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खेमपुर की रानी जाट बनी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य !
नरेन्द्र त्रिपाठी
मावली 12 अक्टूबर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देश अनुसार भारतीय जनता पार्टी की पंचायत प्रकोष्ठ में खेमपुर की रानी जाट को प्रदेश कार्य समिति बनाया गया , रानी जाट पूर्व में खेमपुर उपसरपंच , मावली मण्डल महामंत्री , जिलामंत्री उदयपुर देहात और मंडल अध्यक्ष भाजपा मावली एवं निर्देशक संजीवनी सहकारी समिति फतहनगर – सनवाड , ग्राम सेवा सहकारी समिति के निर्देशक के साथ ही जाट समाज में मेवाड़ जाट महासभा की महिला प्रमुख भी रह चुकी है । रानी जाट एक कर्मठ और पार्टी में वरिष्ठ कार्यकर्ता है ।प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनने के बाद रानी जाट के मावली आने पर मावली कार्यकर्ताओं ने उनका उपराना पहना कर स्वागत किया !
*रानी जाट ने कहा* कि वह इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वाह करेगी , वह पार्टी एक सच्ची सिपाही है!
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space