कुराबड़ में आजीविका परियोजना के अंतर्गत किसान सम्मेलन का आयोजन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कुराबड़ में आजीविका परियोजना के अंतर्गत किसान सम्मेलन का आयोजन*
कांतिलाल मांडोत
कुराबड़ 7 मार्च
किसान सम्मेलन का आयोजन
ग्राम पंचायत वल्लभ ब्लॉक कुराबड़ जिला उदयपुर में धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से जल आर्थिक क्षेत्र आजीविका परियोजना के अंतर्गत किसान सम्मेलन का आयोजन अर्पण सेवा संस्थान द्वारा किया गया। सम्मेलन में 26 गांव के 200 किसानों ने भाग लिया।
किसान सम्मेलन का उद्देश्य विशेषज्ञों का व्याख्यान, किसानों के अनुभव का आदान-प्रदान, सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी, परियोजना की गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों का सम्मान एवं कृषि उत्पादन में सुधार करने के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन रहा। मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जोधपुर के डॉक्टर एस एस भाटी ने जैविक खेती पर जोर दिया और कहा इससे हमारी आने वाली पीढ़ी और हम स्वस्थ रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि कृषि अधिकारी भारत नंदन ने किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। डीएस ग्रुप के सी एस आर मैनेजर मनीष जी ने कृषकों द्वारा परंपरागत खेती के साथ स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया। डीएस ग्रुप से पधारी सीनियर एग्जीक्यूटिव निहारिका जी ने कृषक महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी खेती में नवाचार करती रहे हम हमेशा आपको आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
मंजरी फाउंडेशन से पधारे हरिकांत जी ने सभी किसानों को उद्यमी बनके अपनी मजबूत आजीविका बनाने के बारे में जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर खेती में नवाचार करने वाले मॉडल किसानों को ईनाम एवं सर्टिफिकेट वितरण किए गए। अर्पण सेवा संस्थान के महासचिव श्रीमान याशंकर शिवहरे ने कहा कि हम धरती को क्या दे रहे हैं एक बार इस पर हम चिंतन जरूर करें और उसे अपनाएं जिससे हमारी धरती खुश हो।अर्पण सेवा संस्थान की ओर से रत्नेश सुखवाल ने प्रोजेक्ट की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।रमेश चन्द शर्मा ने मंच संचालन करते हुए सभी प्रतिभागियों को अपनीकविताओं के माध्यम से एक सूत्र में बांधे रखा। इस अवसर पर अर्पण सेवा संस्थान के प्रतिनिधि प्रियव्रत सज्जन, राहुल कुमार, उम्मेद सिंह, प्रकाश डांगी, लीलाधर पालीवाल आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
