नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , लालसिह झाला एवं गरासिया ने किया देवला में पंचायत समिति और सामुदायिक भवन का शुभारंभ* – भारत दर्पण लाइव

लालसिह झाला एवं गरासिया ने किया देवला में पंचायत समिति और सामुदायिक भवन का शुभारंभ*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*लालसिह झाला एवं गरासिया ने किया देवला में पंचायत समिति और सामुदायिक भवन का शुभारंभ*
उदयपुर 4
कांतिलाल मांडोत

गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के देवला खंड में नवसृजित पंचायत समिति एवं नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ रविवार को पूर्व मंत्री डा मांगीलाल गरासिया एवं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव लालसिंह झाला ने किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये ड्रॉ गरासिया ने कहा कि देवला क्षेत्र के लोगों को छोटी छोटी जनसमस्याओं के समाधान के लिए 60 किलोमीटर दूर कोटडा जाना पडता है जो बहुत ही महंगा साबित होता है। उन्होंने कहा कि देवला में पंचायत समिति बनाने के लिए पहले सात नई ग्राम ग्राम पंचायतों का गठन करवाया है। इसके सभी जनप्रतिनिधियों के साथ जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर देवला क्षेत्र की घाटा ग्राम पंचायत पहुंचे और उन्होंने इस क्षेत्र के लिए पंचायत समिति की घोषणा की थी। अब इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है और आज से यहां कामकाम भी शुरू हो सकेगा। डॉ गरासिया ने कहा कि ढाई करोड़ की लागत से शानदार सामुदायिक चिकित्साल का निर्माण कराया गया है जहां आमजन के चिकित्सा सुविधा सुलभ हो सकेगी। उन्होंने कहा कि देवला क्षेत्र के लिए उपतहसील भी खुलवायी है जो मेरपुर में चल रही है।

समारोह को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लालसिंह झाला ने कहा कि उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी केवल झूठ बोलने का काम कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो वायदे जनता से किया सभी पूरे हो चुके है।

 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चीरंजीव स्वास्थ्य योजना, 10 लाख रुपए का बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना में 500 रूपए में सिलेंडर, निःशुल्क बिजली योजना, खाद्य सुरक्षा में अन्नपूर्णा कोट वितरण, स्मार्टफोन के तहत विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को मोबाइल वितरण जैसे अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है।जनसभा को जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रामसिंह चदाणा, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष नीकाराम गरासिया, चंपाराम गरासिया, मांगाराम, मोहनलाल, पीपला सरपंच मन्नालाल खेर, लक्ष्मण खराडी, गोगरूद सरपंच लाली गरासिया, पंचायत समिति सदस्य भाणाराम, भंवरसिंह गरासिया, शंकरलाल, फूली देवी, वरिष्ठ नेता पुष्कर भारती, चतराराम, वजाराम गरासिया, ललिता गरासिया, शेराराम गरासिया, अनिता देवी भुतवड फूलीबाई, होमली बाई, रूपली देवी पीपला, गुलबाराम, नेताराम गरासिया, शांतिभाई पीपली खेडा, बाबु लाल गरासिया, लैम्पस अध्यक्ष गिरवर चौधरी, नारायण गरासिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031