लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने फैलाई दहशत, नारायणपुर में 4 ट्रकों में लगाई आग*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने फैलाई दहशत, नारायणपुर में 4 ट्रकों में लगाई आग*
नारायणपुर 31 मार्च
नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में दहशत फैलानी शुरू कर दी है। शनिवार को नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे 4 ट्रकों में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि आगजनी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्लसियों ने आमदई घाटी खदान से लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे 4 ट्रकों को ओरछा-नारायणपुर मार्ग पर छोटे डोंगर के हाईस्कूल के पास रोक लिया और ड्राइवरों को नीचे उतारने के बाद आग लगा दी। इसके बाद वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि तब तक सभी ट्रक जल चुके थे। नक्सली आमदई घाटी खदान का लंबे समय से विरोध कर रहे हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space