Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी लोकसेवा आयोग के 496 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी लोकसेवा आयोग के 496 अभ्यर्थियों को 496 अभ्यर्थियों को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सरकार को आपसे बहुत उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं।
लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न पदों पर चयनित 496 अभ्यर्थियों को गुरुवार को लोक भवन में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कार्मिक विभाग की ओर से विकसित कराए गए ई-अधियाचन पोर्टल का भी शुभारंभ किया।
निष्पक्ष व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत UPPSC द्वारा चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण और ‘ई-अधियाचन’ पोर्टल के उद्घाटन कार्यक्रम में… https://t.co/aMwUxqUHXH
अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को आपसे बहुत उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं। आम आदमी तक सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पहुंचाने में आपकी बड़ी भूमिका होगी। आपको जनसुनवाई करनी होगी। यह भी देखना होगा कि जनता को कोई परेशानी न हो, उसका किसी भी तरह से उत्पीड़न न हो। उसे योजनाओं का लाभ ससमय मिल सके।
योगी ने नवचयनित अभ्यर्थियों से कहा कि आपको एक संवेदनशील प्रशासन देने के लिए खुद को तैयार करना होगा। प्रारंभिक 10 वर्षों में अपनी मेहनत से आप विभाग और समाज में अपनी जितनी अच्छी पहचान बना सकेंगे तो आपकी नींव भी उतनी ही मजबूत होगी। उस नींव पर बनने वाला भवन भी उतना ही टिकाऊ होगा। यदि प्रारंभिक 10 वर्षों में ही आप पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगने लगेंगे तो आपको कभी भी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space