महाराणा प्रताप गौरव रन – 2023 का आयोजन 21 मई को, जितने रजिस्ट्रेशन उतने शूज़ निःशुल्क करेंगे वितरित
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महाराणा प्रताप गौरव रन – 2023 का आयोजन 21 मई को, जितने रजिस्ट्रेशन उतने शूज़ निःशुल्क करेंगे वितरित*
उदयपुर13
कांतिलाल मांडोत
प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती पर मेवाड़ी रनर्स की ओर से प्रताप के शौर्य और पराक्रम को नमनः करते हुए महाराणा प्रताप गौरव रन – 2023 का आयोज किया जा रहा है।
मेवाड़ी रनर्स के मीडिया प्रभारी करण प्रताप राव ने बताया कि इस रन में जहां महाराणा प्रताप की जयंती की वजह से रनर्स में जोश होगा तो वही इस रन के माध्यम से सेंकडो जरूरतमंदों की सेवा भी की जाएगी।
राव ने बताया कि 21 मई को सुबह 5:30 बजे दौड़ का शुभारंभ राजीव गांधी गार्डन के बाहर रानी रोड से होगा। इसमें 10 किलोमीटर ओर 5 किलोमीटर की दौड़ रहेगी। राजीव गांधी से टाइगर हिल स्थित प्रताप गौरव केंद्र से लौटकर रन पुनः राजीव गांधी गार्डन पर सम्पन्न होगी।
रन टाइमिंग मेट के माध्यम से होगी जिसमें पहले , दूसरे ओर तीसरे रनर को नकद उपहार दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रो में बांटेंगे शूज
रन में करीब 500 से 600 धावकों के आने का लक्ष्य है। रन के लिए जितने भी रजिस्ट्रेशन होंगे उतने ही जरूरतमंद बच्चो को ग्रामीण स्कूल और ग्रामीण इलाकों के लोगो को शूज वितरित किये जायेंगे। सेवा के इस उद्देश्य के कारण यह रेस जहा लोगो मे महाराणा प्रताप के लिए सम्मान को ओर अधिक बढ़ाएगी तो वही सेवा के इस अनूठे कार्य को भी सफल बनाएगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space