महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा एवं जैन समाज का होगा महाकुंभ*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा एवं जैन समाज का होगा महाकुंभ*
धूमधाम से मनाया जाएगा 2623वां महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव- 108 स्वागत द्वारों से होगा शोभायात्रा का स्वागत- महावीर जयन्ती पर होगा एक लाख धर्मावलम्बीयों को होगा महाकुंभ- महावीर जयन्ती पर लक्ष्य 1008 विशाल रक्तदान शिविर का आयेाजन- समग्र जैन समाज से शत-प्रतिशत मतदान का किया आव्हान
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर, 18 अप्रेल
सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्ववाधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर नगर निगम प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, श्री महावीर युवा मंच संस्था संस्थान द्वारा बीएन कॉलेज प्रांगण में सकल जैन समाज के एक लाख धर्मावलम्बियों का स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा।
पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 21 अप्रेल रविवार को प्रात: 8.30 बजे नगर निगम प्रांगण में समाजसेवी शांतिलाल वेलावत के ध्वजारोण के साथ महावीर जयंती महोत्सव का आगाज होगा। शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होकर सूरजपोल, बापूबाजार, देहली गेट, मण्डी, मार्शल चौराहा, स्थल मंदिर, सूरजपोल होते हुए बीएन कॉलेेज प्रांगण पहुंचेगी। जहंा सकल जैन समाज का महाकुंभ होगा। जिसमें असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि होंगे। वहीं राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में शहर विधायक तारांचद जैन, नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उक्त समारोह में शांतिलाल वेलावत को समाजभूषण, सागवाड़ा के समाजसेवी दिनेश खोडनिया को समाज गौरव तथा भीलवाड़ा के राजेन्द्र-पुष्पा गोखरू को समाज दम्पती गौरव के अलंकरण से नवाजा जाएगा। साथ ही स्वामीवात्सल्य में विशेष सहयोगकर्ताओं को डायमण्ड एवं गोल्डन कॉन्ट्रीब्यूटर के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान फत्तावत ने समग्र जैन समाज के धर्मावलम्बीयों से आव्हान किया है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव में 26 अप्रेल को शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करें। – 108 स्वागत द्वारों से होगा शोभायात्रा का स्वागत व सामाजिक संदेश देने वाली होगी झांकिया
महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि 21 अप्रेल को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के मार्ग में समाजजनों द्वारा जगह-जगह 108 तोरणद्वार बनाकर शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। वहीं समाजजनों द्वारा अनैक स्थानों पर ठण्डाई, आईस्क्रीम, कुल्फी, पानी, केरी पानी, छाछ आदि प्रभावना वितरित की जाएगी। नाहर ने बताया कि शोभायात्रा में विभिन्न समाज, संगठनों एवं विद्यालयों की पर्यावरण, स्वच्छ भारत अभियान, भगवान महावीर के सिद्धांत, देशभक्ति, जल संरक्षण, सेवा एवं परोपकार, नशामुक्ती, शाकाहार, सामाजिक कुरूतियों की रोकथाम व महिला सशक्तिकरण विषय पर आधारित 22 झांकियां चलेगी। शोभायात्रा में समाज विभिन्न संगठनों, विद्यालय व झांकियों में प्रतिस्पर्धा रखी गई है। जिमसें विजेताओं को पारितोषिक दिया जाएगी। शोभायात्रा में सभी पुरूष श्वेत परिधान एवं महिलाएं चुदड़ में शामिल होगी।
जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष व शोभायात्रा के संयोजक सुधीर चित्तौड़ा ने बताया कि शोभायात्रा में सबसे आगे एस्कोर्ट रूट क्लियरिंग टीम, उसके पीछे गजराज, 11 अश्व सवार हाथों में जैन ध्वज लिए चलेंगे। उनके बाद अंहिसा प्रतिक चिन्ह, पावापुरी व सप्त किरण बग्गी चलेगी। उनके पीछे 108 इन्द्रियाणियां अपने हाथों में जैन ध्वज लेकर चलेगी। उनके पीछे बैण्ड व विभिन्न विद्यालयों के छात्र, उनके बाद विभिन्न समाज व संगठनों की झाकियां, हाथ से खिचने वाला रथ, उसके बाद विभिन्न समाज व संगठनों के पुरूष व महिलाएं तीन तीन की कतार में शोभायात्रा में चलेगी। शोभायात्रा में पुरूष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया परिधान में शोभायात्रा को सुशोभित करेगी। जैन जागृति सेन्टर के 150 से अधिक कार्यकर्ता शोभायात्रा का संचालन करेंगे।
990 हजार स्क्वायर फीट का विशाल डोम बनाया गया है। जिसमें 500 पंखे तथा एयर कूल करने के लिए सम्पूर्ण डोम में मिस्ड लाइन बिच्छाई गई है। संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी ने बताया कि स्वामीवात्सल्य में श्रीखण्ड, बेसन चक्की, मख्खन बड़ा, खिचड़ी, दाल, मटर पनीर, अमचुर, नमकीन, झकोलमा पुडी, छाछ व केरी पानी आदि शामिल है। भोजन वितरण के लिए जैन समाज के विभिन्न महिला संगठन व युवा संगठन के 500 साथी 50 काउन्टर पर मौजूद रहेंगे। पार्किंग की व्यवस्था बीएन कॉलेज ग्राउण्ड और दोनो ओवर ब्रिज के नीचे रहेगी।
*पीले चावल व निमंत्रण पत्र से दिया जा रहा घर-घर आमंत्रण*
महावीर युवा मंच संस्थान की महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि संस्थान महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ऋतुमारू के नेृतत्व में 100 से अधिक महिला संगठन उदयपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पीले चावल व निमंत्रण पत्र से घर-घर जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है। गलूंडिया ने सम्पूर्ण जैन धर्मावलम्बीयों से आव्हान किया है कि आमंत्रण देने का पुरा प्रयास किया जा रहा है। फिर भी उदयुर में रह रहे सभी जैन परिवार स्वामीवात्सल्य को अपना कार्यक्रम समझकर शतप्रतिशत उपस्थिति दर्ज करावें तथा सब अपना कर्तव्य समझकर यह प्रयास करेें कि 21 अप्रेल को किसी भी जैन परिवार में प्रात: चुल्हा न जले।
महावीर जयन्ती पर लक्ष्य 1008 विशाल रक्तदान शिविर का आयेाजन
भारतीय जैन संघटना युथ विगं के अध्यक्ष जय चौधरी व महामंत्री आयुष वक्तावत ने बताया कि श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर बीएन कॉलेज प्रांगण में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजन रखा गया है। जिसमें 1008 रक्त युनिट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शिविर को लेकर युवक-युवतियों में भारी उत्साह है। सभी समाजजनों से अपील है कि अधिक से अधिक रक्त युनिट डोनेट कर जियो ओर जीने दो के सिद्धांत को चरितार्थ करें। प्रेसवार्ता में स्वामी वात्सल्य संयोजक श्याम नागोरी, रवि नाहर, सुधीर चित्तौड़ा, दिनेश मेहता, संस्थान के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सुराणा, बसंतीलाल कोठीफोड़ा, विजय सिसोदिया, लोकेश कोठारी, टीनू माण्डावत, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, महेन्द्र तलेसरा, विनोद फान्दोत, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू आदि मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space