मंत्रोच्चाण के साथ सम्पन्न हुई नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मंत्रोच्चाण के साथ सम्पन्न हुई नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा*
हजारों श्रावक-श्राविकाएं बने साक्षी यज्ञ, हवन पूजा के मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुई क्रियाएं- द्वार खोलने के साथ आज होगा दस दिवसीय कार्यक्रम का समापन
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर, 15 अप्रेल
श्री मोती कृष्ण गौधाम, नाकोड़ा कामधेनु पाश्र्वनार्थ मंदिर राणाकुई वल्लभनगर में चल रहे नाकोड़ा पाश्र्वनाथ अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के नवें दिन सोमवार 15 अप्रेल को प्रातकालीन वेला में सुबह 6.22 बजे सभी प्रतिष्ठत प्रतिमाओं की मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा क्रियाएं सम्पन्न हुई। वही आचार्य चन्द्राननसागरसूरीश्व महाराज के सान्निध्य मेें शिखर पर कलश एवं ध्वज दण्ड चढ़ाया गया।
संस्था के हस्तीमल लोढ़ा एवं श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि राष्ट्रसंत आचार्य गुरुदेव चन्द्राननसागरसूरीश्व महाराज की निश्रा में सुरेखादेवी लोढ़ा चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित नवनिर्मित जिनालय की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा में विधि कारक कल्पेश भाई सिरोड़ी अहमदाबाद वाले ने विधि विधान से अष्ठ प्रकार के मंत्रोच्चारण से पूजा विधि के कार्य सम्पन्न कराएं। आरती, मंगल दीपक, सुबह सर्व औषधी से महाअभिषेक एवं अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। जिमसें हजारों की संख्या में श्रावक-श्राविकाएं इस पल के साक्षी बने।
जहां साधु-साध्वी भगवंत आचार्य चन्द्राननसागर सुरिश्वर, प्रवर्तक मुनिवर हरीशचन्द्रसागर, पुष्पचन्द्रसागर, जैनेशचन्द्रसागर, कार्यदक्ष मुनि मननचन्द्रा सागर, निपुणचन्द्रसागर, अर्हम्चन्द्र सागर, साध्वी कल्पिताश्रीजी, साध्वी चारुताश्रीजी, साध्वी आशीताश्रीजी, साध्वी रीषीताश्रीजी, नूतन बाल साध्वी पूज्यताश्रीजी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। रात्रि में संगीतकार निखिल सोनीगरा व नरेन्द्र वाणाी गोता ने अपनी स्वर लहरियों से सुर बिखरें एवं नाकोड़ा भैरव के भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर हस्तीमल लोढ़ा, महासभा महामंत्री कुलदीप नाहर, महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या, राज लोढ़ा, चतर सिंह पामेचा, मंजू देवी लोढ़ा, शिल्पा लोढ़ा, अवीश, अनिषा, सान्वी लोढ़ा, देवेन्द्र मेहता, सागर जैन, हितेश जैन, गौरव जैन, रिषीत जैन, शिल्पा लोढ़ा, अवीश लोढ़ा, रोशनलाल लोढ़ा, दिनेश जैन, चांदमल लोढ़ा, मुकेश बोहरा, अमित कुमार पामेचा, दौलत सिंह सुराणा, यशवंत मण्डोत, सुनिल पगारिया, चद्रप्रकाश वागरेचा, भूपेन्द्र चण्डालिया, अनिल कावडिय़ा, चेतन चण्डालिया, अनिला विसलोत, अशोक मेहता, नाकोड़ा भक्ति मण्डल के कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। इस अवसर पर नवकारसी एवं स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ।
– आज होगा समापन
हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि अंतिम दिन मंगलवार 16 अप्रेल को मंदिर के द्वार खोलने के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन होगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space