मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में मेघा रक्तदान शिविर आयोजन*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में मेघा रक्तदान शिविर आयोजन*
डॉ अनिता जैन
मुम्बई 17 सितम्बर
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में दुनिया के पचास देशो में मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।देश के कई अंचलों में मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद तेरापंथ समाज का हिस्सा है।गुजरात, महाराष्ट्र राजस्थान आदि अनेक राज्यो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में समाजजन ने बड़ी तादात में आकर रक्तदान किया ।दरसअल,आचार्य महाश्रमण के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय नवयुवक परिषद ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।शिविर का उद्देश्य ब्लड की कमी से जूझ रही जनता को बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।खुन की कमी को दूर करने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वे जन्म दिवस पर 7500 से अधिक शिवरों के माध्यम में दुनिया के कई देशों में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।तेरापंथ समाज के इस उत्साहवर्धक आयोजन के लिए अनेक धर्माचार्यो ने सराहना की गई है जैन धर्म के सभी फिरकाओ के आचार्य भगवन और साधु संतों ने समाज की बड़ी उपलब्धि करार देते हुए नवयुवको के योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की है ।

थैलीसीमिया, कैंसर और दुर्घनाग्रस्त लोगो की सर्जरी के समय खून की कमी से मरीजों की जान तक चली जाती है।समाज की इस मुहिम में प्रत्येक समाज ने सराहना कर साधुवाद प्रेषित किया है।राष्ट्रीय स्तर का आयोजन किया गया ।मुम्बई के वसई में हुए रक्तदान शिविर में महिलाओ और युवाओ ने भाग लिया।परिषद के पदाधिकारियों और सेवादारों ने रक्तदाताओ का प्रोत्साहित कर उनका स्वागत किया गया।लाल पोशाक में मेघा ब्लड शिविर का लोगो बनाया गया।युवाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।रक्तदान को महादान की उत्कृष्ट भावना के साथ युवक युवाओ और महिलाओ ने शिविर में भाग लिया।
परोपकार के लिए और मोदी के 75वे जन्म दिवस की शुभकामनाएं रक्तदान शिविर के माध्यम से प्रेषित करने का अवसर समाज को मिला।लिहाजा,युवाओ की भागीदारी से समाज मे जरूरतमंद लोगो के लिए उपयोगी होगा।तेरापंथ समाज ऐसे परोपकार के कार्य मे सलंघ्न रहती है।स्वास्थ्य जांच शिविर,पर्यावरण सरक्षण अभियान और सामाजिक जागरूकता अभियान में शामिल युवा हर मौके पर कार्य को अंजाम देने तैयार रहते है।युवाओ का उत्साह देखकर आगन्तुक मेहमानों और शिवार्थीयो ने साधुवाद प्रेषित किया।डॉक्टरों की टीम ने रक्त संग्रहण व्यवस्थित तरीके से पूर्ण किया।रक्तदान पश्चात स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।तेरापंथ समाज के वरिष्ठजनों,महिलाओ और बच्चो ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।ऐसे बड़े कार्यो को भविष्य में आयोजित करने का संकल्प लिया।इस अवसर में मनोहर लाल मेहता, रतनबाई मेहता,राकेश कुमार मेहता ,डॉक्टर अनिता जैन,मिशा जैन और गणमान्य समाजजन सहित मेहमान उपस्थित रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा





