नए कानूनों से अपराधिक न्याय सिस्टम में होगा बदलाव :- सांसद मन्ना लाल रावत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नए कानूनों से अपराधिक न्याय सिस्टम में होगा बदलाव :- सांसद मन्ना लाल रावत
साइबर क्राइम को रोकने में युवा अपनी भूमिका निभाएं :- सांसद चुन्नी लाल गरासिया
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सांसद रावत एवं सांसद गरासिया ने किया वृक्षारोपण
तीन नए अपराधिक कानून, सूर्यघर एवं संपूर्णता अभियान तथा साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कान्तिलाल मांडोत
उदयपुर 16 जुलाई
पैसेफिक विश्वविधालय के विद्यार्थियों को हाल में लागू किए गए तीन नये आपराधिक कानून तथा संपूर्णता अभियान, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना सहित साइबर फ्रॉड ,वर्षा जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से केन्द्रीय संचार ब्यूरों ,क्षेत्रीय कार्यालय ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ,भारत सरकार उदयपुर की ओर से पैसेफिक विश्वविधालय के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि ब्रिटिश काल में बनाये गये इन तीनों कानूनों का मकसद हमारे देश के क्रांतिकारियों को नियंत्रित करना था । सरकार ने आजाद भारत के नागरिकों को समय पर उचित न्याय दिलाने के लिए पुराने तीनो कानूनों को बदलकर नए रूप से लागू किया है । उन्होंने तीन सिद्धांतो पर बल देते हुए कहा कि केंद्र सरकार सुधार, निष्पादन और परिवर्तन के सिद्धांत पर काम कर रही है । केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचित किए गए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता तीनों नए कानून आपराधिक न्याय प्रणाली को पूरी तरह से बदलने का काम करेंगे ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद श्री चुन्नी लाल गरासिया ने कहा कि आज के समय में साइबर क्राइम बहुत अधिक बढ़ रहे है उनकी रोकथाम के लिए सरकार ने अनेक कानून भी बनाये है । उन्होंने ने युवाओं से कहा कि इस क्राइम से बचने के लिए शिक्षित और सजग होना होगा । उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब उदयपुर से लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्य स्थानीय है । उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार के विभागों के साथ तालमेल बिठाकर काम करने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अपर सेशन न्यायाधीश,सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर श्री कुलदीप शर्मा ने तीनो नये कानूनों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि तीनों कानूनों का खास मकसद विभिन्न अपराधों को परिभाषित करके उनके लिए सजा तय कर देश में आपराधिक न्याय सिस्टम को पूरी तरह से बदलना है । केंद्र सरकार ने तीनों नए आपराधिक कानूनों को 1 जुलाई, 2024 से लागू करने का नोटफिकिशन जारी कर दिया है । 23 फरवरी को जारी किए गए इस नोटिफिकेशन के बाद अब वर्तमान में लागू बिटिश काल के भारतीय दंड संहिता, आपराधिकि प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम निर्धारित तारीख से खत्म कर दिए है ।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिनांक 22 जनवरी 2024 को एक नई योजना की घोषणा की जिसका नाम प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना रखा गया है । इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ लोगों के घरों में सोलर पैनल लगाकर उनके बिजली बिल पर होने वाले खर्चे को कम या बिल्कुल समाप्त कर देना है । इस घर योजना का लाभ गरीब व माध्यम वर्ग के परिवारों को मिलेगा जिनकी आय 2 लाख रुपए से कम है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी ।
महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने वक्ता के रूप में कहा कि नीति आयोग द्वारा 04 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक 3 महीने का संपूर्णता अभियान शुरू किया गया । इसका उद्देश्य देश भर के आकांक्षी जिलों व आकांक्षी ब्लॉकों में 6 प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता अर्जित करने के लिए निरंतर प्रयास करना है। संपूर्णता अभियान आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत 112 आकांक्षी जिलें है। जिसमे राजस्थान के 5 जिले बाराँ, धौलपुर, जैसलमर, करौली, और सिरोही शामिल हैं । इसी प्रकार देशभर के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में राजस्थान के 27 ब्लॉक शामिल हैं इन ब्लॉक में उदयपुर जिले का खेरवाडा ब्लाक शामिल है ।
कार्यक्रम से पूर्व सांसद मन्ना लाल रावत एवं राज्यसभा सांसद श्री चुन्नी लाल गरासिया एवं अपर सेशन न्यायाधीश,सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर कुलदीप शर्मा ने “माँ के नाम एक पेड़” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया ।
इस अवसर पर पेसिफिक ऑफ़ ग्रुप के सरंक्षक बी पी शर्मा, प्रो वी.सी प्रोफेसर हेमंत कोठारी और प्राचार्य, पेसिफिक स्कूल ऑफ़ लॉ डॉ. पुष्पा मेहन्दू ने युवाओ से साइबर फ्राड से बचने के लिए जागरूक बनने एवं वर्षा जल संरक्षण व वृक्षारोपण के महत्व को समझने पर बल दिया । इस अवसर पर अनीता एंड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा उपरोक्त विषयों पर मौखिक प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी । प्रतियोगिता के विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पेसिफिक विश्वविद्यालय की डॉ. बिंदु लौड़ा , डॉ. मनोज जोशी,ध्रुवल शाह ,पूजा सिसोदिया,प्रवीन कौसर,राम पालीवाल ,रामेश्वर नागदा सहित पेसिफिक यूनिवर्सिटी के सभी संकायों के डीन , डायरेक्टर सहित तीन सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
