एनजीटी ने कलेक्टर और जीपीसीबी को नोटिस देकर 8 दिसंबर को सुनवाई में माैजूद रहने का आदेश दिया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एनजीटी ने कलेक्टर और जीपीसीबी को नोटिस देकर 8 दिसंबर को सुनवाई में माैजूद रहने का आदेश दिया
सूरत 5 दिसम्बर
सचिन जीआईडीसी की एथर इंडस्ट्रीज में विस्फोट के बाद भीषण आग लगने की घटना को एजीटी(नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने गंभीरता से लिया है। एनजीटी ने कलेक्टर और जीपीसीबी(गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के सदस्य सचिव को नोटिस देकर 8 दिसंबर को होने वाली सुनवाई में माैजूद रहने का आदेश दिया है। एथर इंडस्ट्रीज ने मृतकों और घायलों को मुआवजे की जो रकम देने की घोषणा की है, उसका भुगतान उस हिसाब से हो रहा है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए कोर्ट द्वारा जल्द ही कमेटी गठित की जाएगी।
एनजीटी ने एथर इंडस्ट्रीज अग्निकांड में स्वत: संज्ञान लेते हुए सूरत की दो और कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार एक कमेटी गठित करके पूरे मामले की बारीकी से जांच कराई जाएगी। एथर इंडस्ट्रीज में लापरवाही या फिर तकनीकी खराबी के कारण विस्फोट हुआ, इसकी भी जांच होगी। एथर इंडस्ट्रीज अग्निकांड में अधिकारियों के बयान पर भी शंका हो रही है। सूरत की दो संस्थाओं ने एनजीटी में शिकायत की है कि अधिकारियों द्वारा एथर इंडस्ट्रीज के संचालकों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
बता दें, एथर इंडस्ट्रीज अग्निकांड में 7 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 24 से अधिक झुलस गए थे। जिनका अभी तक अस्पताल में इलाज हो रहा है। इसमें से 7 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। एथर इंडस्ट्रीज ने मृतकों के परिवारों को 50 लाख और हादसे में झुलसे कारीगरों को 25 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है। कंपनी द्वारा मुआवजे की रकम पीड़ित परिवारों को चुकाई गई या नहीं, इसकी भी जांच होगी। कमेटी जल्द ही मृतक और झुलसे कारीगरों के परिवारों से संपर्क करके रिपोर्ट तैयार कर एनजीटी को सौंपेगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी।
वहीं, प्राथमिक जांच में टेट्रा हाईड्रोफ्यूरन सोलवंट के कारण कंपनी में आग लगने का मामला सामने आया है। टेट्र हाईड्रोफ्यूरन अत्यंत ज्वलनशील केमिकल है। एसआईटी की जांच भी जल्द ही पूरी होने वाली है। एसआईटी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बुधवार को शाम तक कलेक्टर को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। वहीं, दूसरी ओर इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ विभाग भी एथर इंडस्ट्रीज के खिलाफ कोर्ट में केस दायर करने की तैयारी में है। एथर इंडस्ट्रीज अग्निकांड की जांच करने के लिए कलेक्टर ने एसआईटी गठित की है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
