नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब देगा भारत* – भारत दर्पण लाइव

पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब देगा भारत*

Oplus_0

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब देगा भारत*

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे मोदी ने देशनोक पालाना में एक सभा में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा।मोदी ने कहा कि भारतीयों की जान से खेलने वालों को बक्शा नही जाएगा ।मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को घुटनो पर लाने को मजबूर कर दिया।पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगार है।मोदी की नाराजगी साफ होठो पर झलकती दिखाई दी।उन्होंने कहा कि शरीर मे गर्म खून नही गर्म सिंदूर बह रहा है।आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को निहत्थे लोगो पर गोलियां बरसा कर जान से मार दिया और भारत ने 22 मिनट में आतंकवादियों से बदला ले लिया।मोदी ने पाकिस्तान को सीधा निशाने पर लेते हुए कहा कि एटम बम की धमकी देने वालो से भारत डरता नही है।

हिंदुस्तान का लहू बहाने वालो से कतरे कतरे का हिसाब लिया जाएगा।पाकिस्तान के नजदीक देशलोक से 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया।हमले के बाद पाकिस्तान ओआईसी की बैठक में भारत को घेरने के लिए तीन मुस्लिम देशों से गुहार लगाकर कश्मीर का मुद्दा उठाया।लेकिन पाकिस्तान की करनीं को कौन नही जानता है?उन तीन मुस्लिम देश इंडोनेशिया, मिस्र और बहरीन ने पाकिस्तान के प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया। दरअसल,पाकिस्तान दुनिया से कट चुका है।

बीकानेर में बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और 26 हजार करोड़ की परियोजना और शिलान्यास का उद्घाटन किया। बदला हुआ यह भारत है।मोदी ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि पिछली सरकारों में विकास के कार्यो पर को रकम खर्च होती थी,उससे छह गुना विकासलक्षी कार्यो पर वर्तमान सरकार खर्च कर रही है।नाल एयरबेस से मोदी करणी माता मंदिर के दर्शन लाभ लेने पहुंचे।मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की इस मुहिम सफल होने के बाद उपस्थित लोगों ने मोदी मोदी के नारों से पांडाल गूंज उठा। मोदी ने कहा कि पहलगाम में धर्म पहुंचकर हमारी बहनों का सुहाग उजाडा था।उन गोलियों से 140 करोड़ लोगों की छाती चलनी हो गई है।तब तीनो सेनाओं को सरकार ने छूट दे दी। मोदी ने कहा22 मिनट में आतंकी ठिकाने स्वाहा हो गए।आतंकवाद से निपटने के लिए सरकार ने तीन सूत्र तय किये है।आतंकवादी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा।समय और तरीका सेना तय करेगी।

आतंक के आकाओं और आतंक के सरपरस्त सरकार को अलग थलग कर देंगे।एटम बम की धमकियों से भारत डरने वाला नही है।मोदी ने सभा मे कहा कि हर आतंकी हमले का खर्च पाकिस्तान चुकाएगा।भारत का विकास तभी सम्भव है,जब भारत का कौना कौना मजबूत होगा।आतंकियों को सबक सीखाने के बाद बीकानेर में मोदी ने पहली सभा की है।भारतीय तीनो सेनाओं की शौर्य गाथा उन्ही की जुबानी में दुनिया ने सुनी।भारत शशक्त और विकसित राष्ट्र की दौड़ में है।दुनिया की ताकत भारत को विकसित होने से रोक नही सकती है।मोदी ने अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन किया।राजस्थान में आठ अमृत भारत स्टेशन है तो यूपी में 18 अमृत भारत स्टेशन विधमान है। मध्यप्रदेश में 6 महाराट्र में15 छत्तीसगढ़ में 5 अमृत भारत स्टेशन मौजूद है।मोदी ने 25 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया।इस बीच सभा मे मोदी ने कहा कि देश का विकास देखकर दुनिया हैरान है।भारतीय रेल को आधुनिक बनाने का कार्य चल रहा है।इस बदलते भारत मे भारत के विकास की गति तेज है।बदलते भारत के उपर दुनिया की नजर है।उधर,प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि मोदीजी खोखला भाषण देना बंद करे,सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान का भरोसा क्यों किया।उधर जयराम रमेश ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रंप के दावों में मोदी मौन है।लिहाजा,मोदी मंच से कह चुके है कि यह मोदी है यहां किसी का दबाव नही चलता है।मोदी की सोच दूरदर्शी है और उनको जो देशहित में अच्छा लगता है,वो वही करते है

                       *कांतिलाल मांडोत*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

February 2026
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
232425262728