सूरत: पांडेसरा में रूपए के लेन-देन में डंडे से पीटकर युवक की हत्या करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरत: पांडेसरा में रूपए के लेन-देन में डंडे से पीटकर युवक की हत्या करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
सूरत 19 दिसम्बर
पांडेसरा में भीड़भंजन आवास के पास 10 हजार रूपए के लेन-देन में डंडे से पीटकर युवक की हत्या करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजस्थान के सिरोही जिले के पीडवाडा तहसील के स्वरूपगंज का मूल निवासी विशाल पुत्र शंकर गर्ग(24) पांडेसरा की आशापुरी सोसाइटी में परिवार के साथ रहता था। विशाल केटरर्स का कॉन्ट्रैक्ट चलाता था। विशाल का भीड़भंजन आवास में रहने वाले राकेश जैना से रूपए का लेन-देन होता रहता था। विशाल ने राकेश जैना से 10 हजार रूपए उधार लिया था। 16 दिसंबर को राकेश जैना ने विशाल को फोन करके भीड़भंजन के पास बुलाया था। राकेश जैना, हरीश राठौड़ और कुमार बिश्नोई ने डंडे से पीटकर विशाल की हत्या कर दी थी। बदमाशों ने बीच-बचाव कर रहे उसके दोस्त को भी पीटकर घायल कर दिया था। मृतक विशाल के भाई अमित ने पांडेसरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीम बनाई थी। मुखबिर से मिली खुफिया सूचना पर पांडेसरा पुलिस ने भीड़भंजन आवास में रहने कुमार पुत्र शत्रुघ्न बिश्नोई, राकेश पुत्र उपेन्द्र जैना और हरीश उर्फ हर्षद पुत्र राजेश राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दीस है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
