प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के जयकारों से गूंज उठी लेकसिटी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के जयकारों से गूंज उठी लेकसिटी*
धूमधाम से मनाया भगवान ऋषभदेव का जन्मोत्सव, शहर में निकली भव्य शोभायात्रा वाहन रैली में शामिल हुए 1008 वाहन
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 3 अप्रेल
सकल जैन समाज के अग्रणी संगठन श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान द्वारा जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव “प्रथमेश 2024” पर भव्य शोभायात्रा एवं विशाल वाहन रैली का आयोजन बुधवार को धूमधाम से हुआ। उप नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले समाजजन सुबह प्रभात फेरी का आयोजन कर बाद में टाउन हॉल से निकलने वाली मुख्य रैली में शामिल हुए। जैसे ही शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से रवाना हुई भगवान केसरिया नाथ के जयकारें गुंज उठे। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान ऋषभदेव एवं आचार्य विद्याससागर की जीवनी एवं कतृव्यों पर विभिन्न संगठनों द्वारा बनाई गई झांकियां रही। शोभायात्रा में अहिंसा का संदेश देते हुए पैदल चलते हुए एकता का संदेश देते हुए जैन समाज के अनैकों संगठन शामिल हुए। शोभायात्रा में युवक-यवुतियों द्वारा 1008 से अधिक वाहनों की रैली निकाली गई। शोभायात्रा में सभी पुरूष श्वेत परिधान एवं महिलाएं केसरिया परिधान में तीन-तीन की कतार में भगवान के जयकारें लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में सकल जैन समाज के हजारों श्रावक-श्राविकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संस्थान के संरक्षक पारस जैन सिंघवी एवं अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन मालवी ने संयुक्त रूप से बताया कि बुधवार सुबह 7 बजे नगर निगम प्रांगण टाऊनहॉल से पुष्पादेवी नागदा परिवार के ध्वजारोहणकर्ता से विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें मुनिश्री अनुचरण सागर, आर्यिका नमनश्री एवं आर्यिकाश्री विनयप्रभा माताजी का सानिध्य प्राप्त हुआ। शोभायात्रा में भगवान ऋषभदेव एवं आचार्य विद्यासागर के जीवनी पर आधारित अलग-अलग झांकिया मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में सबसे पहले बैण्ड अपनी स्वर लहरियों बिखरते हुए चला, उसके बाद विभिन्न महिला संगठनों के बैण्ड अपनी मधूर धून में जयघोष लगाते हुए चल रहे थे। उसके बाद दूपहिया वाहन रैली, उसके बाद 5 घुड सवार बच्चें हाथों में जैन ध्वज लिया शोभायात्रा में चले उनके बाद हाथी, बग्गियां एवं मनमोहक झांकिया शामिल हुई।
कार्याध्यक्ष शांतिलाल जैन गांगावत एवं महामंत्री डॉ. राजेश जैन देवड़ा ने बताया कि शोभायात्रा नगर निगम टाऊनहॉल प्रारम्भ हुई जो सूरजपोल चौराहा, अस्थल मन्दिर, मार्शल चौराहा, लखारा चौक, धानमण्डी, देहलीगेट, बैंक तिराहा, बापू बाज़ार होते हुए पुन: नगर निगम प्रांगण में पहुंची जहां विभिन्न चारित्रात्माओं की धर्मसभा का आयोजन हुआ। उसके बाद सकल जैन समाज का भव्य स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ। शोभायात्रा में पुरुष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया वेशभूषा में शोभायात्रा को सुशोभित करती हुए चल रही थी। इस अवसर पर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्लोबल महासभा के अध्यक्ष जमनालाल हपावत, सकल जैन समाज के अध्यक्ष एवं श्री महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत, सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शान्तिलाल वेलावत, महेन्द्र टाया, सेठ शान्तिलाल गदावत, दिनेश वजुवावत, विमल नाथूत, अरुण लूणदिया, प्रीतेश जैन, जिनेन्द्र वाणावत, मनोज चम्पावत, राजेन्द्र चित्तौड़ा, गीतेश दामावत, मनोज गदिया, रितेश सापडिय़ा, रविश जैन, ज्योति बाबू, केशुलाल मालवी, अंजना गंगवाल, मंजू गदावत, खुबीलाल चित्तौड़ा, मधु चित्तौड़ा, डॉ. ज्योत्सना जैन, सहित हजारों की संख्या में श्रावक श्राविकाएं मौजूद रहे।
51 स्वागत द्वारों से हुआ शोभायात्रा का स्वागत
मंत्री गौरव जैन गनोडिय़ा ने बताया कि बुधवार को निकली भव्य शोभायात्रा के मार्ग में समाजजनों द्वारा जगह-जगह 51 तोरणद्वार एवं पुष्पवृष्टि कर शोभायात्रा एवं वाहन रैली का स्वागत किया। वहीं विभिन्न समाजजनों एवं संगठनों द्वारा ठण्डाई, आईस्क्रीम, पानी, छाछ आदि प्रभावना वितरित की गई। इस अवसर पर चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर महाराज के आचार्य पद प्रतिष्ठापना 100 शताब्दी महोत्सव जो कि 13 से 15 अक्टूबर 2024 को अयोजित होगा उसके पोस्टर का विमोचन किया।
जैन बंन्धुओं ने दोपहर 12 बजे तक बंद रखे प्रतिष्ठान
महामंत्री डॉ. राजेश जैन देवड़ा ने बताया कि सकल जैन समाज को अपने प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक बंद रख कर शोभायात्रा में शामिल हुए। समारोह गौरव कमल कुमार दोशी, समारोह अध्यक्ष ऋषभ जसिंगोत एवं मुख्य अतिथि मनीष सोनी थे। कार्यक्रम में श्री मेवाड़ समाज गौरव अलंकरण उद्योगपति एवं समाजसेवी सुरेश पद्मावत को, श्री समाज गौरव अलंकरण राहुल जैन आईएएस एवं श्री मेवाड़ जैन युवा गौरव अलंकरण एवं युवाउद्यमी एवं समाजसेवी अमित लोलावत को प्रदान किया गया।
ये बैण्ड एवं झाकियां हुई शामिल
प्रवक्ता विप्लव कुमार जैन ने बताया कि शोभायात्रा में विभिन्न समाज संगठनों की झांकिया एंव बैण्ड शामिल हुए जिसमें बीसा हुमड़ धर्मवधिनि महिला मण्डल, आदिनाथ महिला मंच सेक्टर 11, पारसनाथ महिला मंच, जैन जागृति महिला संस्थान, सिटी प्राईड पब्लिक स्कूल, जयावती महिला मण्डल गायरियावास, महावीर चैत्यालय महिला परिषद सेक्टर 3, नेमिनाथ कॉलोनी, दिगम्बर जैन दशा हुमड़ महिला मण्डल संस्थान, आदिनाथ महिला गु्रप केशवनगर, आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला केशवनगर, बीसा नरसिंहपुरा युवा संस्थान महिला प्रकोष्ठ सेक्टर 3,4 व 5, बीसा नागदा महिला समाज, श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन खण्डेलवाल महिला समिति सन्मति भवन, नि:शुल्क भोजन संस्थान, संभवनाथ महिला मण्डल आदि संगठनों की झांकिया शामिल हुई वहीं, आदिनाथ महिला मण्डल केशवनगर, श्री सुप्रकाश ज्योति मंच, श्री भक्ति महिला मंच, श्री आदिनाथ महिला मण्डल सेक्टर 11, श्री बीसा नरसिंहपुरा नवयुवक मण्डल आदि संगठनों का बैण्ड स्वर लहरियां बिखेरते हुए शोभायात्रा में भगवान ऋषभदेव के जयघोष लगा रहे थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space