पेयजल की अनियमित सप्लाई से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पेयजल की अनियमित सप्लाई से परेशान ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 9 फरवरी
सायरा पंचायत समिति के ढूंढी ग्राम पंचायत के बरवाड़ा, सादरा में पानी की अनियमित सप्लाई से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।गर्मी की दस्तक देते ही पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण करती है।इस वर्ष कम बारिश के कारण पेयजल की समस्या बरकरार है।क्षेत्र के अनेक गांवो में कुएं बावड़ी में भी पानी की कमी है।इस बीच आज महिलाये और पुरुष समस्या का निस्तारण कराने के लिए एकत्रित हुए।पेयजल सप्लाई अनियमित हो रही है।पेयजल की समस्या से जूझ रहे आदिवासियों ने पंचायत से गुहार लगाई है कि पेयजल सप्लाई नियमित की जाए।गांव के पुनाराम मेघवाल ने बताया की हमारे गांव में पिछले 3 माह से पानी की समस्या है। पेयजल की समस्या गहरी बनी हुई है।पेयजल सप्लाई एक दिन होती है और फिर आठ दिन तक पानी नही दिया जाता है। आठ दिन में नल एक दिन आता है। प्रशासन एवं ग्राम पंचायत को भीगुहार लगाई है।ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वही वना राम गमेती ने बताया की पानी की समस्या दो दिन में नही सुलझी तो हम तहसील स्तर पर ग्रामीण घेराव एवं रोड जाम करेगे ।साथ ही पूना राम गमेती ने कहा की हम प्रशासन से निवेदन करते हैं कि अभी गर्मी का मौसम होने के कारण हमारे यहां पीएचसीअस्पताल कार्यरत है, जिसमें गर्भवती महिलाए जांच के लिए एवं टीकाकरण के लिए आती हैं।इस बीच पेयजल की जरूरत रहती है। पेयजल सप्लाई नही होने के कारण परेशानी बढ़ती जा रही है।पशुओं व घरेलू उपयोग हेतु पानी की जटिल समस्या है ।जल्द से जल्द प्रशासन से निवेदन करते हुए ग्रामीणों को राहत मिले उसके लिए गुहार लगाई है । समस्या से अवगत कराने वाली महिलाएं चुनकी बाई,नोजकी बाई गायत्री लोहार अर्जुन जैन जीवाराम खेतारामआदि ने बताया की हमारे गांव में पानी की समस्या का समाधान करवाकर हम ग्रामीणों को राहत प्रदान करे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
