पिछले 24 घण्टे में अलग अलग तीन यूवको की हार्ट अटैक से मौत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पिछले 24 घण्टे में अलग अलग तीन यूवको की हार्ट अटैक से मौत,तीनो को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीनों युवकों की मौत हार्टअटैक से होने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है।
सिविल अस्पताल में अस्थाई दो वार्ड बनाकर मेडिकल समेत सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी
सूरत 12
कांतिलाल मांडोत
प्रदेश में तेजी से बढ़ रही हार्ट अटैक की घटनाओं को लेकर सरकार बहुत चिंतित है। नवरात्रि में गरबा खेलते समय युवकों को हार्टअटैक आने का खतरा बढ़ सकता है। सिविल अस्पताल में सावधानी के तौर पर डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है। दो वार्ड बनाकर मेडिकल समेत सभी सुविधाएं मुहैया करा दी गई है। टीम में जूनियर, सीनियर समेत कार्डियार्क डॉक्टर भी होंगे। सिविल अस्पताल में अस्थाई दो वार्ड बनाकर नवरात्रि में 10 दिनों तक डॉक्टरों की टीम तैनात की जाएगी।
सिविल अस्पताल के सुप्रिन्टेंडेंट डॉ. गणेश गोवेकर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हार्टअटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके, इसलिए सिविल में डॉक्टरों की टीम तैनात दी गई है। गरबा ग्राउंड पर हृदयाघात का हमला होने के बाद मरीज को सीपीआर देकर अस्पताल लाने के बाद कैसे इलाज करना है, गुरुवार को नर्सिंग टीम को खास प्रशिक्षण दिया गया। आरएमओ डॉ. केतन नायक ने बताया कि सिविल अस्पताल की ओर से उमियाधाम में 450 लोगों को सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई है। सिविल में मरीजों के इलाज के लिए हर प्रकार की तैयारी की
युवकों की मौत हो गई। वेसू में रंगाई कर रहे युवक के सीने में अचानक तेज दर्द होने लगा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अमरोली में रात में खाना खाकर सोया युवक सुबह बिस्तर से ही नहीं उठा। वहीं, पांडेसरा में रात में नौकरी करके घर आ रहा युवक रास्ते में निढाल होकर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का मूल निवासी धर्मवीर पुत्र रामनक्षत्र गौड (उम्र- 35 ) डिंडोली में पत्नी और संतानों के साथ रहता था। वह रंगाई-पुताई का काम करता था। धर्मवीर बुधवार को वेसू में वीआईपी रोड पर रघुवीर सत्वा बिल्डिंग में अपने दोस्त सोहन के साथ रंगाई का काम कर रहा था, तभी उसके सीने में जोर से दर्द होने लगा। धर्मवीर को सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना अमरोली की है। उत्तर प्रदेश का मूल निवासी राजाराम साहनी (37) दोस्तों के साथ कोसाड आवास में रहता था। राजाराम रात को खाना खाकर सो गया। सुबह दोस्त उठाने लगे तो वह उठा ही नहीं । उसे इलाज के लिए स्मीमेर ले गए, जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। वहीं, पांडेसरा के गोवालक नगर में बृज बिहारी पुत्र रूप नारायण यादव (45) रहता था। बृज बिहारी मजदूरी करता था। गुरुवार को हरिओम नगर इंडस्ट्री में एएम टेक्सटाइल में काम करने के बाद कपड़े बदल रहा था, तभी अचानक निढाल होकर गिर गया। उसे इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीनों युवकों की मौत हार्टअटैक से होने की प्राथमिक जानकारी मिली है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
