गोगुन्दा से पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने भरा नामांकन,रैली में उमड़ी समर्थकों की भीड़

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोगुन्दा से पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने भरा नामांकन,रैली में उमड़ी समर्थकों की भीड़
उदयपुर 2 नबम्बर
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुन्दा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल कर दिया।इसके पहले पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने रैली निकाली।गोगुन्दा और सायरा क्षेत्र से सुबह से ही कार्यकर्ताओ का आवागमन शुरू हो गया था।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के जयघोष के साथ वाहनों में बैठ गोगुन्दा बाईपास चौराहा पहुंचे।महिला,युवतियां एवं पुरुष कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।गरासिया की रैली में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।गोगुन्दा से पर्चा भरने के पूर्व गरासिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।जिसने रावछ,चित्रावास, सायरा,करदा आदि क्षेत्रों से लोग रैली में जुड़े।
सभा मे कार्यकर्ताओ के अपने संबोधन में कहा कि सत्ता में नही होते हुए भी राज्य सरकार के सहयोग और पूर्व में नागरिकों से वोट नही देने का कारण पूछते हुए इस बार पूर्ण सहयोग देने की अपील की गई।
मांगीलाल गरासिया का पर्चा दाखिल करने से पहले कार्यकर्ताओ ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया।रैली और सभा स्थल में उमड़ी भीड़ और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को सराहा गया।रैली और नामांकन प्रक्रिया में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया।उसके बाद कांग्रेस प्रतयाशी मांगीलाल गरासिया सहित स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे।वहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
