राजस्थान रोडवेज की बस सेवा प्रारम्भ होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर,लम्बे समय बाद सायरा सूरत की बस सेवा शुरू*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राजस्थान रोडवेज की बस सेवा प्रारम्भ होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर,लम्बे समय बाद सायरा सूरत की बस सेवा शुरू*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 16 अक्टूब
राजस्थान रोडवेज की बस सेवा आज शुरू हो गई है।सायरा सूरत के लिए चलने वाली बस को कई महीनों पूर्व बन्द कर दी गई थी।आज पुनः संचालन शुरू हो गया है।कई महीनों से क्षेत्र के यात्रियों एवं प्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था ।आज शाम को सेवा प्रारम्भ हो गई।
बस की कमी से जूझ रहे राजस्थान रोडवेज ने सायरा सूरत की सेवा बन्द कर दी गई।गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती ने हरीझंडी दिखाकर सायरा से सूरत के लिए बस रवाना की गई।गोगुन्दा के विधायक प्रताप गमेती से क्षेत्र के लोगो की मांग पर राजस्थान रोडवेज की बस का सूरत तक आवागमन शुरू कर दिया है।बस सायरा से 4.30बजे रवाना की गई।सायरा सूरत बस से लोगो का जुड़ाव होगा और आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।गौरतलब है कि राजस्थान रोडवेज की बस का संचालन पिछले 40 सालों से नियमित हो रहा है।गोगुन्दा सायरा कोटड़ा एवं ओगना से हजारों प्रवासी सूरत में उधोग जगत से जुड़े हुए है।
हररोज प्रवासियो का आवागमन रोडवेज की बस के अभाव में प्रभावित होता है।पिछले डेढ़ साल से ग्रामीण जनता से अनेक बार प्रशासन से समस्या अवगत की गई।पिछले दिनों राजस्थान रोडवेज में बस की कमी से जूझ रही सरकार ने बजट घोषणा में बसे खरीदने का प्रावधान रखा। दरअसल,राजस्थान में कंडम बसो का अनुपयोग ही समस्या का मुख्य कारणथा।लिहाजा, बसे की कमी के कारण सायरा सूरत की बस को बंद किया गया।उधोग जगत से जुड़े हजारो प्रवासियों के लिए रोडवेज की सुविधा महत्वपूर्ण है।सायरा सूरत के लिए आरम्भ की गई बस सुविधा के लिए ग्रामीणों में खुशी की लहर है।प्रशासन सहित गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती एवं उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली का आभार व्यक्त किया गया।आज वर्तमान सरकार के प्रति कृतज्ञ ग्रामीणों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी एक समान है। लम्बे समय से राह देखने वाले ग्रामीणों का इंतजार खत्म हो गया।सूरत से सायरा और सायरा से सूरत की बस से ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो गया है।
इनका कहना है-सायरा सूरत की बस सेवा आज राजस्थान रोडवेज ने शुरू कर दी गई है।वर्तमान में सिटिंग बस उपलब्ध है आगामी दिनों में नई कोच शुरू की जाएगी।जिसमें स्लीपिंग सुविधा उपलब्ध होगी-
प्रताप गमेती
विधायक गोगुन्दा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
