राजकीय महाविद्यालय गोगुंदा में द्वितीय तथा तृतीय वर्ष नियमित कक्षाओं में अंतरिम प्रवेश प्रारंभ*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राजकीय महाविद्यालय गोगुंदा में द्वितीय तथा तृतीय वर्ष नियमित कक्षाओं में अंतरिम प्रवेश प्रारंभ*
उदयपुर 17 जून
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुन्दा महाविधालय में द्वितीय तथा तृतीय वर्ष की नियमित कक्षाओं का प्रवेश प्रारम्भ हो गया है।सूचना देते हुए गोगुन्दा महाविद्यालय केप्राचार्य डॉ नवीन कुमार झा ने बताया कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार दिनांक 20/06/23 मंगलवार से यह प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी। परीक्षा दे चुके समस्त नियमित विद्यार्थी ऑनलाइन अपनी फीस जमा करवा सकेंगे।
ऑनलाइन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 19/7/2023 है। परंतु विद्यार्थियों को शीघ्रातिशीघ्र ही फीस जमा करवाने की आवश्यकता है जिससे वो 1 जुलाई से प्रारंभ हो रही नियमित कक्षाओं में जा सकें। प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ सबा अगवानी ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश संबंधी किसी को कठिनाई होने पर विद्यार्थी महाविद्यालय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने यह भी बताया की प्रथम वर्ष प्रवेश की प्रक्रिया अभी प्रारंभ नहीं हुई है और इसके प्रारंभ होने पर इस बारे में विस्तृत सूचना प्रसारित कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों का अगली कक्षा में प्रवेश पूर्णतः अस्थाई है और राज्य सरकार द्वाराप्रवेश संवंधी लिए गए निर्णयों के अधीन हेगा।ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के क्रियान्वयन में होने वाली संभावित शंकाओं के सामाधन के लिए नोडल अधिकारी एवं ऑनलाइन एडमिशन से संपर्क किया जा सकता है।यह अति महत्वपूर्ण एवम समयबद्ध व समयबद्ध प्रक्रिया है।अतः इसे सर्वोच्च प्राथमिकता प्रधान करते हुए समय सारणी अनुसार प्रक्रिया संपन्न करावे।सूचनार्थ एवंआवश्यक कार्य हेतु राजस्थान के उच्च शिक्षा शासन सचिवालय को प्रेषित की गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
