राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में पूर्व छात्रों के एल्युमनी एसोसिएशन का वार्षिक आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में पूर्व छात्रों के एल्युमनी एसोसिएशन का वार्षिक आयोजन
उदयपुर 19 दिसम्बर
उदयपुर जिले के गोगुन्दा महाविद्यालय प्रांगण में पूर्व छात्रों का एल्युमनी एसोसिएशन का वार्षिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर ऋचा माथुर ने की। विशिष्ठ अतिथि राजकीय कृषि महाविद्यालय, गोगुन्दा के प्राचार्य डॉ. दिनेश हस थे। छात्रा निधि जैन, आयुषी शर्मा के समूह ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। प्रोफेसर डॉ नवीन कुमार झा ने कार्यक्रम का परिचय दिया एवं पूर्व छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की अमूल्य नीधि बताया। कार्यक्रम में छात्रा हेमलता वैष्णव, विजया वैष्णव एवं प्रेमलता ने कविता पाठ किया।
छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के अपने संस्मरण सुनाये। पूर्व छात्र विष्णु खटीक, युबराज सेन, किशन मेघवाल, किशोर पालीवाल आदि ने छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय से लगातार जुबै रहने एवं अपना समय एवं श्रम सकारात्मक कार्यों में लगाने हेतु कहा। छात्र अभिषेक मेघवाल ने छात्र-छात्राओं हेतु वर्तमान में उपलब्ध रोजगार के नवीन क्षेत्रों के बारे में बताया। कार्यकন में नेहरू युवा केन्द्र गोगुन्दा के दाडम मेघवाल व विकास सेन भी उपस्थित रहे एवं छात्र-छात्राओं को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. शंकरलाल डोली, श्री आसुराम, श्रीमती पूनम लोकवानी, डॉ कृष्णा भाटी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के विज्ञान विषय के सहायक आचार्य श्री सरोज कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ सया अगवानी ने समस्त अतिथियों एवं उपस्थिज जनों का सन्यवाद ज्ञापित किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space