राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती मनाई*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती मनाई*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 12 जनवरी
राजकीय महाविद्यालय, गोगुन्दा मे आज स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) – उच्च शिक्षा, राजस्थान की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में कर्तव्यबोध दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री केशवजी, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान श्री पप्पु राणाजी भील तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्री रवि शंकरजी रहे। मुख्य वक्ता श्री केशवजी ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन के विविध पहलूओं को रोचक दृष्टांतों के माध्यम से बताते हुए एक सशक्त भारतीय राष्ट्र बनाने के लिए अपने कर्तवय निर्वहन का आह्वान किया। पूर्व प्रधान श्री पप्पु राणाजी भील ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर अनवरत और अथक प्रयत्नशील प्रधानमंत्री के प्रयासों से सीखते हुए निस्वार्थ भाव से युवाओं को देश सेवा के लिए तत्पर रहने की बात की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्री रवि शंकर ने स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रवादी चिंतन को युवाओं के लक्ष्य प्राप्ति का मूल मंत्र बताया।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय, गोगुन्दा के प्राचार्य डॉ. ऋचा माथुर, राजकीय कृषि महाविद्यालय, गोगुन्दा के प्राचार्य डॉ. दिनेश हंस, वरिष्ठ संकाय सदस्य एवं ABRSM इकाई के स्थानीय सचिव डॉ. नवीन कुमार झा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। निधि जैन, संतोष, भावना, प्रेक्षा तथा अन्य विद्यार्थियों ने भी स्वामी विवेकानंद के विषय में अपने विचार व्यक्त किये। ABRSM इकाई के स्थानीय सचिव डॉ. नवीन कुमार झा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यकम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यकम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
