राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 13 फरवरी
राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा उदयपुर में दिनांक 13 फरवरी को वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह 2023-24 महाविद्यालय परिसर में मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि गोगुंदा के धायक प्रतापलाल गमेती थे। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध चित्रकार ल पुष्कर लौहार थे। विशिष्ट अतिथि एम जी वाष्र्णेय, प्रो. श्यामलाल कुमावत सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा, उदयपुर, कालुलाल चौबीसा, अंबालाल गमेती समाजसेवी आदि उपथित रहे। मुख्य अतिथि माननीय विधायक शप्रतापलाल गमेती ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उदघाटन किया एवं महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करवाया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ऋचा माथुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वीणा प्रजापत द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो ने राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया। छात्रा डिम्पल ने अतिथियों के स्वागत सत्कार हेतु स्वागत गीत का गायन किया। इस अवसर पर छात्रा आयुषी शर्मा एवं समूह ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आधारित मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रा बदकी एवं समूह द्वारा प्रस्तुत गरासिया आदिवासी नृत्य ने स्थानीय आदिवासी संस्कृति एवं जीवनशैली से सभी उपस्थित जनों को रूबरू करवाया।
मुख्य अतिथि प्रतापलाल गमेती विधायक गोगुन्दा ने अपने उदबोधन में आने वाले समय में महाविद्यालय की सभी समस्याएं जैसे खेल मैदान, पी टी आई की नियुक्ति, रिक्त संकाय सदस्य का पद भरने, महाविद्यालय का नामकरण वीर शिरोमणि महाराण प्रताप के नाम पर करवाने एवं महाविद्यालय में स्नातकोतर कक्षाएं प्रारम्भ करने के विषय में महाविद्यालय को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। महाविद्यालय के छात्र भरत लौहार एवं छात्रा प्रेमलता पालीवाल ने महाविद्यालय के प्रति अपने उदगार व्यक्त किये। वर्ष पर्यन्त महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों यथा राष्ट्रीय सेवा योजना, साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताए, महिला प्रकोष्ठ कार्यकम, खेलकुद इत्यादि में उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं को कार्यकम में पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह प्रभारी प्रोफेसर नवीनकुमार झा ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यकम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यकम का संचालन सरोज कुमार ने किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space