*राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संस्कृत परिषद के तत्वावधान में पत्रवाचन प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संस्कृत परिषद के तत्वावधान में पत्रवाचन प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन*
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 27 अगस्त
राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संस्कृत परिषद के तत्वावधान में पत्रवाचन प्रस्तुतीकरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को संस्कृत विषय पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संस्कृत सूक्तियां के महत्व को बताते हुए छात्रों के नैतिक विकास के लिए इन्हें जानना आवश्यक बताया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भावना आचार्य ने विषय प्रवर्तन करते हुए छात्राओं को आधिकाधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने कहा विद्यार्थियों का यह शिक्षा का स्वर्णिम काल हैए उत्तम अध्ययन कर वे शिक्षा से अपनी पहचान बना महाविद्यालय को गौरवान्वित करें। प्रोफेसर नवीन झा ने छात्राओं से शान्ति पाठ करवाया। छात्राओं ने महाकवि कालिदासए भारविए भर्तृहरि जैसे प्रसिद्ध कवियों के विषय में एवं उनकी कृतियों पर पत्रवाचन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर चंदनबाला मारु एवं वर्षा सालवी (द्वितीय वर्ष कला) ने किया। परिषद् प्रभारी प्रोफेसर अंजना ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्राओं को इसी तरह परिषद् की विविध गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विभाग के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space