राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर ट्रक के पीछे चल रही दो कारों को डम्पर ने टक्कर मार दी, हादसे में 4 की मौत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर ट्रक के पीछे चल रही दो कारों को डम्पर ने टक्कर मार दी, हादसे में 4 की मौत
राजकोट15दिसम्बर
राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर मालियासन के पास ओवरब्रिज पर गुरुवार को सुबह एक डंपर ने दो कारों को टक्कर मार दी और दोनों कारें आगे चल रहे टॉरस ट्रक में जा घुस गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हाे गई। पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद राजकोर्ट-अहमदाबाद हाईवे पर घंटों तक जाम लगा रहा।
चार लोगों की एक साथ मौत होने के बाद ट्रक और डंपर के ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गए। हादसे में घायल युवराजसिंह ने दोनों ड्राइवरों के खिलाफ कुवाडवा रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कार का पतरा काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। क्षतिग्रस्त कारों को रास्ते से हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई।
कुवाडवा थाने के इंस्पेक्टर जेठवा ने बताया कि मालियासन ओवर ब्रिज पर टोरस ट्रक के पीछे बलेनो और एसेंट कारें आ रही थी। दोनों कारों के पीछे डम्पर था। डम्पर चालक ने दोनों कारों को टक्कर मार दी। दोनों कारें आग चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में हिरेन सगपरिया, पार्थ सोलंकी, हेमेंन्द्र सिंह और राजेश परमार की मौत हो गई। मृतक पार्थ के पिता भरतभाई उनके दोस्त निखिल, सुरेन्द्रनगर के जयदीप, जगदीश और युवराज सिंह घायल हो गए। मृतक पार्थ मारवाड़ी कॉेज में पढ़ता था।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space