राजस्थानी फिल्म ” श्याम सुन्दर पालीवाल ” हुई रिलीज !

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजस्थानी फिल्म ” श्याम सुन्दर पालीवाल ” हुई रिलीज !
नरेन्द्र त्रिपाठी
मावली 20 अगस्त
राजस्थानी “ श्याम सुन्दर पालीवाल ” फ़िल्म रिलीज़ हुई है जो राजसमंद के पिपलांत्री गाँव की कहानी है और पद्म श्री डॉ. श्याम सुन्दर पालीवाल के जीवन से प्रेरित है। जिन्होंने अपनी एक सोच से पुरे गाँव को इस प्रकार बदल दिया की आज वो गाँव पूरे विश्वभर में बच्चियों के नाम से ही प्रसिद्ध है जिसे “ परियों का गाँव ” भी कहाँ जाता है । इसी गाँव और पद्मश्री डॉ. श्याम सुन्दर पालीवाल के संघर्षो से प्रेरित यह फ़िल्म है। साथ यह पहली बायॉपिक फ़िल्म है जो मेवाड़ी भाषा में बनी है जिसका निर्देशन राहुल कुमार शुक्ला ने किया है जिसका प्रीमियर रखा गया साथ ही प्रतिवर्ष की तरह पिपलांत्री गाँव में आयोजित राखी उत्सव भी था जिसमें गाँव की बेटियां अपने पेड़ भाई को राखी बांधती हैं । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौतम दक राज्य मंत्री सहकारिता एवं नागरिक उड़यन मंत्रालय, राजसमंद की सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ती माहेश्वरी , सरपंच अनीता पालीवाल और स्वयं पद्मश्री डॉ. श्याम सुन्दर पालीवाल उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
