राज्यसभा सदस्य चुनीलाल गरासिया सांय 8 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राज्यसभा सदस्य चुनीलाल गरासिया सांय 8 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना*
क्षेत्र की समस्याओ के निस्तारण के लिए अनेक मंत्रालयो के मंत्रियो से मिलकर चर्चा करेगे एवं क्षेत्र के विकास लिए बजट सत्र में अपनी मांग रखेगे
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 09 फरवरी
राज्य सभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया आज सायं 8 बजे उदयपुर डबोक अडडे से हवाई जहाज से रवाना होकर रात्रि को दिल्ली पहचेगें। चुनीलाल गरासिया 10 मार्च 2025 से शुरू होने वाले बजट सत्र के दूसरे भाग में सम्मिलित होगे। बजट सत्र के दौरान राज्यसभा सदस्य श्री गरासिया क्षेत्र की समस्याओ के निस्तारण के लिए एवं क्षेत्र के विकास लिए चलाई जा रही परियोजनाओं के बारे में बजट सत्र में अपनी मांग प्रमुखता से रखेगे।
गरासिया उदयपुर ,डूगरपुर, बासवाडा़ क्षेत्र से जुडे अनेक विकास कार्य के लिए अपनी मांग रखेगे एवं अनेक मंत्रालयों के मंत्रियों से व्यक्तिगत मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को हल करवाने के लिए चर्चा करेगे।
सांसद इस सत्र मे खैरवाडा क्षेत्र की यह प्रमुख मांग विगत कई सालो से क्षेत्र वासियो द्वारा जनप्रतिनिधियो से की जा रही है नेशनल हाइवे 48 खेरवाडा के एलीवेटेड रोड ओर बायपास रोड को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से मिलकर समस्या को दूर करने के लिए चर्चा करेगे । इसी प्रकार डूगरपुर -वासवाड़ा – रतलाम रेल लाइन के बारे में तथा उदयपुर से नई वन्देभारत चलाने के बारे में भी रेल मंत्री से मुलाकाल कर चर्चा करेगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
