रखरखाव के कारण 132 केवी जीएसएस पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी*

Oplus_131072
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रखरखाव के कारण 132 केवी जीएसएस पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 17 जून 2025
गोगुन्दा 132 केवी सेंटर पर आवश्यक रखरखाव के कारण विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।बारिश के दौर में पेड़ो के बीच से गुजरते तारो की टहनियों को काटना और कमजोर खम्भे को मजबूती प्रदान करने आदि के कार्य के लिए आज 18 जून 2025 को आपूर्ति बंद रहेगी।18-6-2025 प्रातः9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।जिसमे गोगुन्दा जसवंतगढ़,नान्देशमा, पानेर चोरबावड़ी वास मजावत कमोल सायरा देवला बेकरिया और दियान आदि सभी केंद्रों से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता रोहित सिंह ने बताया कि दिनांक 18-6-2025 को उपरोक्त जीएसएस से जुड़े सभी फीडर से बिजली आपूर्ति इस समयावधि में बाधित रहेगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
