नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9974940324 8955950335 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए रामभक्तों के रग रग में नव जागृति अठखेलिया करने लगी है – भारत दर्पण लाइव

रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए रामभक्तों के रग रग में नव जागृति अठखेलिया करने लगी है

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए रामभक्तों के रग रग में नव जागृति अठखेलिया करने लगी है

कांतिलाल मांडोत

उदयपुर 21 जनवरी
रघुकुल की महान परम्परा में अयोध्या नगरी में श्रीराम अवतरित हुए।आज श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर दुनिया हर्षित है।दो हजार फूलों से सजी रामनगरी दुनिया के लिए आश्चर्यचकित करने वाला पल है।श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा के इस महायज्ञ में आहुति देने दुनिया अधीर है।सेलिब्रिटी का आगमन हो रहा है।देश मे अभय और विश्वास का वातावरण बनाने के लिए दृढ़ निश्चय के लिए एकरूपता लाने के प्रयत्न किए जा रहे है।राष्ट्रधर्म का महत्व श्रीराम की प्रतिष्ठा के बाद स्वतः संज्ञान में आ जायेगा।पांचसौ साल के बाद राम की नगरी अयोध्या का वातावरण देखने लायक बना है।राजस्थान अयोध्या नगरी की तरह सजेगा।अनेक कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है।समस्त भारतीयों के बांसों उछलने लगे है।मन मयूर नाच उठा है कि राम आएंगे।ह्दय कमल खिल उठा है।आज देश के रामभक्तों के कण कण में नवचेतना ,नव जागृति अठखेलिया करने लगी है।रामभक्तों के गगनभेदी नारो से भूखंड गूंज उठा है।अबाल, वृद्ध सभी प्रसन्न है।सभी का मुखमंडल खिलखिलाकर हंस रहा है।देश मे मिठाइयों के थाल बांटे जा रहे है।अयोध्या नगरी स्वर्णिम बन गई है।राम के आगमन की खुशी अपार है।राजस्थान में राम के नाम की शिला तैरती हुई रामभक्तों ने अनुभव किया।देशभर से आए कारीगरों ने नवनिर्मित अयोध्या मन्दिर को सजाया गया है।लड्डुओं का प्रसाद बनाने के लिए बच्चे भी उत्सुक है तो हर वर्ग के लोग श्रीराम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर हर्षित है।भारत के इतिहास में राम जैसा विजेता कोई नही हुआ।
राम की लोकप्रियता दूर दूर तक फैली हुई है।अयोध्या को अभेद किले में तब्दील कर दिया है।दस हजार सीसीटीवी कैमरे से सज शहर में 25 हजार जवान तैनाती कर रहे है।पास के सिवा किसी को एंट्री नही होगी।कमांडो और हेलीकॉप्टर की निगरानी की जा रही है।ऐतिहासिक प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव में दुनिया सीधा प्रसारण निहालेगी।सरयू नदी तक स्नाइपर्स तैनात है।खालिस्तानी आतंकी पकड़े जाने के बाद तकनीकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031