राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 25 जनवरी
गोगुंदा ब्लॉक में मजावडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यूनिसेफ राजस्थान व जतनl संस्थान के सयुक्त तत्वाधान मे संचालित सहयोगी परियोजना के तहत राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय मजावड़ी मे राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया ।
राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है इसका उद्देश्य है की लड़कियों व छात्रों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की और अपने सपनों को पूरा करने के लिए मनाया जात है। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। जैसे कि सांस्कृतिक कार्यक्रम , गीत-कविता, के दौरान छात्रों के अपने अनुभव और विचारों पर चर्चा की गयी , उन्होंने बताया कि कैसे यह कार्यक्रम उन्हें प्रेरित करता हैं और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है ।कार्यक्रम का आयोजन किशोर व किशोरियो ने किया। उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करता है ओर अलग अलग तरह कि स्टोल लगाई गई। सहयोगी परियोजना कि स्टोल लगाई गई। जिसमें सहयोगी के सारे टूल्स के बारे मे अवगत करवाया गया। जेंडर ओर बुराइयों पर् प्रहार वाली स्टॉल लगायी गयी। ओर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा वसहयोगी परियोजना की पुरी टीम का सहयोग रहा। आकाश दुर्गेश मनीष सुन्दर शोभा गायत्री आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
