रावलियाखुर्द में ढोल थाल की धुन पर गेर नृत्य का आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
-
रावलियाखुर्द में ढोल थाल की धुन पर गेर नृत्य का आयोजन
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 14
राजस्थान की धरती मेवाड़ के गोगुन्दा तहसील के रावलियाखुर्द में रंग पंचमी से जमने वाली होली की रंगत शीतला सप्तमी के मौके पर मंगलवार को गेर नृत्य खेला गया।दूर दूर से लोगो का आवागमन हुआ।इसमें हर समाज के लोगो ने भाग लिया क्षेत्र के दूर दराज से लोगो का आना जाना लगा रहा।हर बार की तरह इस बार भी रावलियाखुर्द में और सायरा के तरपाल गांव के चौराहा पर गेर नृत्य में समाज के लोगो ने भाग लिया।गांव के चौराहा पर एक मेज पर ढोल तो दूसरे हाथ मे कांसे की थाली को एक लय में ढोल पर पतली कामडी में बजाते हुए सुरीले स्वर गुंजायमान हुए।राजस्थान वेश भूषा के साथ आए सजे धजे युवकों ने गेर नृत्य किया।सुरीली संगत पर सैकड़ो युवकों ने लम्बे समय तक गेर नृत्य किया।उसके बाद गांव की परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई।गांव के गेरियो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।कार्यक्रम में पूर्व सरपंच अमरसिंह तलादरा, नान्देशमा मंडल अध्यक्ष फतहलाल जोशी,समाज सेवी देवीसिंह सिसोदिया, बन्टीसिह सिसोदिया, प्रेमसिंह खरवड़,खुमानसिंह, शंकरसिंह, केसरसिंह तलादरा,भँवरसिह तलादरा, मोहनदास गोगाराम डामर आदि की उपस्थिति रही।रावलियाखुर्द में परम्परा से लगने वाले सातम के मेले में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space