सायरा के करदा गांव में राणा पुंजा की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सैकड़ो की जनमेदनी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा के करदा गांव में राणा पुंजा की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सैकड़ो की जनमेदनी*
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर 28
उदयपुर जिले के सायरा पंचायत समिति के करदा गांव में राणा पुंजा की मूर्ति स्थापना की गई।करदा बस स्टैंड से डीजे की धुन और नवयुवकों के जयकारों से वातावरण में ताजगी देखने को मिली।श्री चारभुजा माताजी द्वार के समीप आदिवासी समाज के सैकड़ो युवक उपस्थित थे।बस स्टैंड होते हुए गंतव्य स्थल तक डीजे की धुन पर राणा पुंजा की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में हुजूम उमड़ पड़ा।करदा सहित अनेक गांवो के नवयुवक मंडल एवम समाज अग्रणी की अहम भूमिका रही।
महाराणा प्रताप की प्रतिमा के नजदीक राणा पुंजा भील की मूर्ति स्थापित करने के इस आयोजन पर सैकड़ो लोग साक्षी बने।इस अवसर पर करदा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष संभुसिह परमार की मौजूदगी रही।इस अवसर पर गमेती समाज ने बढ़चढ़ कर भाग।लिया।लालूराम गमेती,वंशीलाल गमेती, तुलसीराम गमेती, गोपीराम गमेती,कानाराम गमेती,खुमाराम गमेती पुराराम गमेती खुमाराम गमेती पेमाराम गमेती और सैकड़ो गमेती समाज से दर्शक और भील समाज के अग्रणी की उपस्थिति सराहनीय रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
