सायरा के पुनावली में लगा महंगाईराहत शिविर,ग्रामीणों ने उठाया फायदा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सायरा के पुनावली पंचायत में लगा महंगाई राहत शिविर,ग्रामीणों ने उठाया फायदा*
उदयपुर 1 जून
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा उपखंड के पुनावली पंचायत में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया।
महंगाई राहत कैम्प में योजनाओं का लाभ पाकर हर आशार्थी सरकार के इस अभियान का सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्अशोक गहलोत का आभार जता रहा है। जिले के सायरा पंचायत समिति के पुनावली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर आमजन के लिए सौगातों भरा रहा। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया ने दस्तावेजों के साथ आए सैंकड़ों ग्रामीणों को एक साथ कई योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी दी तो ग्रामीण बहुत खुश हुए डॉ गरासिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारे लिए बहुत सुकूनभरा कार्यक्रम चलाया है। इसके लिए मुख्यमंत्री का बहुत बहुत आभार करना चाहिए। उन्होंने योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपकर बधाई दी।
इस दौरान कई परिवार को मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फुड पैकेट, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना कृषि, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुघर्टना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए गारंटी कार्ड दिए। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मांगी लाल गरासिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम सिंह राजपूत, सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष योगेश पालीवाल, पुनावली सरपंच मोहन लाल गमेती एवम ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड पंचगण सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
