सायरा पंचायत के रोयडा में बाल विकास विभाग द्वारा स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम मनाया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा पंचायत के रोयडा में बाल विकास वी विभाग द्वारा स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम मनाया*
उदयपुर /गोगुन्दा 3 अगस्त
कांतिलाल मांडोत
उदयपुर जिले के गोगुंदा उपखंड के सायरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रोयडा में आईपी ग्लोबल एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सयुक्त तत्त्वधान में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें पोषण चैंपियन भंवर सिंह सिसोदिया ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह प्रत्येक वर्ष अगस्त महीने में 1से 7 तारीख तक मनाया जाता है ।साथ ही सिसोदिया ने कहा कि मां का दुध बच्चे के लिए प्राकृतिक टिका होता है। जो बच्चे के जन्म के एक घण्टे में पहला पीला गाढ़ा दूध पिलाना जरूरी है क्योंकि ये दुध बच्चे मे रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है जिससे बच्चे को रोग से लड़ने की ताकत मिलती है। साथ ही बच्चे को 6माह तक मां का दुध पिलाना चाहिए और सात महीने के बाद आहार भी देना आवश्यक है। उम्र के अनुसार ऊपरी आहार की मात्रा भी बढ़ाना चाहिए और मां का दुध भी साथ में पिलाते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में महिला सुपर वाइजर प्रेमलता जोशी,कार्यकर्ता लाली कुंवर एनएम तारा पालीवाल आशा पुष्पा कुम्हार ने विश्व स्तनपान के बारे मे गर्भवती धात्री महिलाओ व समुदाय के साथ चर्चा की जिसमे अपने गांव के आसपास के लोगो को भी जागरूक करने के बारे में बताया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती धात्री सासुमा किशोरी बालिकाएं आदि उपस्थित रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
