सायरा पुलिस ने तलवार के साथ गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा पुलिस ने तलवार के साथ गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार*
गोगुन्दा 18
समाज मे रौब जाड़ने और वर्चस्व स्थापित करने के लिए युवा मनमर्ज़ी कार्य कर देते है लेकिन कानून की जानकारी नही होने के कारण पुलिस दबोच ही लेती है।ऐसी ही घटना उदयपुर जिले की सायरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरवाड़ा क्षेत्र में लोगों को चाकू व धारदार हथियार दिखाकर डराने धमकाने वाले 001 गैंग के सरगना को तलवार के साथ गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत ने बताया कि बरवाडा बस स्टेण्ड पर लोगों को चाकु दिखाकर विडीयो बनाकर दहशत फैलाने वाले व्यक्ति के द्वारा थाना पर शिकायत की गई। इस पर पुलिस द्वारा उच्च अधिकारी को निर्देश पर टीम का गठन किया गया।। इसमें सायरा थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत, एएसआई वर्दी सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, रुपाराम और कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह सहित जाब्ता द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
इस दौरान केलवाड़ा खमनोर रोड पर आरोपी तलवार लेकर लोगों डरा धमाका रहा था जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर भागने लगा जिस पर पुलिस ने पीछा कर घेरते हुए आरोपी को नंगी तलवार के साथ धर दबोचा ।सायरा पुलिस ने आरोपी मोहनलाल पिता नानालाल गमेती उम्र 22 साल निवासी मचीन्द थाना खमनोर जिला राजसमन्द को पड़कर थाने पर लाया गया।जहां पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं थानाधिकारी ने बताया कि 001 गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
