सायरा पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग का 18 घंटों में किया खुलासा, बाजार में निकाली चोरों की बारात*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सायरा पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग का 18 घंटों में किया खुलासा, बाजार में निकाली चोरों की बारात*
कांतिलाल मांडोत
गोगुन्दा 18 जून 2025
बुधवार को थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का 18 घंटों में खुलासा करते हुए चोरी करने वाली गैंग के पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए करीब 150 किलोमीटर तक पीछाकर 02 मोटरसाईकिल, 02 मोबाईल सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने पांचों आरोपियों की पूरे बाजार में बारात निकाली इस दौरान लोगों ने पुलिस टीम को मेवाड़ी साफ़ा पहनाकर शुभकामनाएं दी।
थाना प्रभारी किशोर सिंह शक्तावत ने बताया कि गत दिनों थाना क्षेत्र के जीवाराम पुत्र लालाराम मेघवाल, प्रकाश जैन पुत्र तुलसी राम, प्रमेश पुत्र राजु डामोर और राकेश कुमार ने रिपोर्ट पेश की जिसमें दो हजार नकद दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन चोरी होने बताया वही क्षेत्र के ग्रामीणों और व्यापारियों ने लगातार हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया था।
इस पर वारदातों का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें एएसआई राजेन्द्र सिंह ,भंवर सिंह , कांस्टेबल धर्मेन्द्र , लोकेन्द्रसिंह, नरपत राम, हस्तिराम ,विरेन्द्र, रूपाराम सहित साइबर सेल एक्सपर्ट लोकेश रायकवाल ने तकनीकी सहयोग से तलाश शुरू की गई। इस दौरान टीम ने सायरा से लेकर जिला पाली तक करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो संदिग्ध गण काकराडी थाना नाणा (पाली) निवासी सुरेश कुमार पुत्र मालाराम , ठंडी बेरी (पिण्डवाडा) निवासी रूपाराम पुत्र मोतीराम ,रोशनलाल पुत्र देवाराम , सायरा थाना क्षेत्र के ज्वारवाला निवासी अम्बाराम उर्फ सुरेश पुत्र मुंगला राम और आबूरोड थाना क्षेत्र के उपलागढ निवासी सुमेरा राम पुत्र भैराराम गरासिया को गिरफ्तार कर चोरी की गई तमाम वस्तुएं बरामद की है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
